सोनम कपूर की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। 1 मई को कपूर परिवार ने सोनम की शादी की तारीख का भी ऐलान कर दिया। सोनम 8 मई को अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ सात फेरे लेंगी। शुरुआत सोनम की शादी की पहली रस्म मेहंदी सेरेमनी से होगी। ऐसे में सोनम के फैंस ये देखने के लिए काफी एक्साइटेड होंगे कि सोनम इस फंक्शन में क्या पहनने वाली हैं?
तो चलिए आपको ज्यादा इंतजार न करवाते हुए बता देते हैं कि, सोनम इस फंक्शन में क्या पहनने वाली हैं। सोनम अपनी मेहंदी पर साधारण सफेद रंग का लहंगा-चुनरी पहनने वाली हैं। जिस पर खूबसूरत डिजाइन प्रिंट किया गया है। इस लहंगे का दुपट्टा हरे रंग का है।
आपको बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही अपनी शादी की ड्रेस पर बात करते हुए सोनम कपूर ने बताया था कि, ‘मैं नहीं चाहती हूं कि मैं कोई भारी डिजाइन वाली ड्रेस पहनूं। मेरा मन हैं कि मैं कोई खूबसूरत भारतीय परिधान पहनूं, जो सबको अच्छा लगे।
इतना ही नहीं सोनम अपनी शादी पर फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के डिजाइन किए हुए कपड़े पहनेंगी। अनामिका ही सोनम की शादी की सारी ड्रेसेज तैयार करेंगी। अब ये देखना हम सब के लिए एक्साइटिंग होगा कि अपने फैशन सेंस के लिए पहचानी जाने वाली सोनम अपनी शादी पर कैसा लुक कैरी करती हैं।
सोनम कपूर की शादी को लेकर पूरा बॉलीवुड एक्साइटेड है। बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज भी सोनम के संगीत में परफॉर्म करते दिखेंगे।