फिल्म निर्माता- निर्देशक अनुराग कश्यप पर हाल ही में अभिनेत्री पायल घोष ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। जिसके बाद से इस मामले को लेकर बॉलीवुड से भी प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई हैं। कई अभिनेत्रियां जिन्होंने अनुराग कश्यप के साथ काम किया है, वो उनके बचाव में सामने आ रही हैं। अभिनेत्री तापसी पन्नू का नाम भी इन्हीं अभिनेत्रियों में शामिल है। लेकिन हाल ही में इसी बात को लेकर गायिका सोना मोहपात्रा ने तापसी पन्नू को लताड़ लगाई है।