नेटफ्लिक्स की चर्चित एडल्ट सीरीज ‘शी’ के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सीरीज के दूसरे सीजन के लिए इसकी लीड कलाकार अदिति पोहनकर को मनाने में इम्तियाज अली जैसे निर्माता निर्देशक के भी इस बार पसीने छूट गए। सूत्र बताते हैं कि दूसरे सीजन की फीस के लिए अदिति ने इतनी बड़ी मांग कर दी थी कि एक बार तो ये लगने लगा था कि सीरीज का दूसरा सीजन बनेगा ही नहीं। लेकिन, किसी तरह मामला नियंत्रण में आ चुका है। मुंबई में सीरीज का काम फिर से शुरू हो चुका है। पिछले सीजन में इम्तियाज के भाई आरिफ अली के साथ इस सीरीज का निर्देशन करने वाले निर्देशक अविनाश दास को दूसरे सीजन में शामिल नहीं किया गया है। चुनौती इस बार ये भी है कि दूसरे सीजन में पहली सीजन की जान रहे अभिनेता विजय वर्मा का किरदार भी नहीं दिखेगा।
वॉयकाम18 स्टूडियोज की डिजिटल एंटरटेननमेंट शाखा टिपिंग प्वाइंट ने नेटफ्लिक्स के साथ हुए अपने करार के तहत ये एडल्ट सीरीज ‘शी’ बनाई थी। वेब सीरीज ‘शी’ को इसमें शामिल हिंसा, दैहिक संबंधों व अन्य की वजह से नेटफ्लिक्स ने 16प्लस की कैटेगरी में रखा था हालांकि इसे देखने वालों ने इसे इम्तियाज अली के सिनेमा से कहीं निम्न स्तर की सीरीज माना और इसे एक स्लीजी सीरीज करार दिया। लेकिन, अच्छे रिव्यूज न मिलने के बावजूद वेब सीरीज ‘शी’ को दूसरे सीजन की मंजूरी मिली। इसकी वजह ये रही कि इसे मोबाइल वाला प्लान खरीदने वाले युवाओं और किशोरों ने खूब देखा।
‘शी’ की कहानी भूमिका परदेसी की कहानी है। ये किरदार सीरीज के पहले सीजन में अदिति पोहनकर ने किया था। दूसरा सीजन वहां से शुरू होगा जहां सस्या का कत्ल हो चुका है और नायक को भूमिका और सस्या दोनों की असलियत का पता चल चुका है। नायक के साथ हमबिस्तर होते हुए भूमिका पहले सीजन के आखिरी एपीसोड के आखिरी सीन में उसे ऑफर देते हुए कहती है, ‘मैं बनेगी तेरी सस्या!’ इसके बाद सीरीज का पहला सीजन वहां खत्म होता है जहां नायक को भूमिका अपने पुलिस में होने का राज बता देती है।
अदिति पोहनकर के साथ सीरीज में विश्वास किनी, किशोर कुमार जी, शिवानी रंगोले और सुहिता टट्टे खास भूमिकाओं में हैं। सीरीज के शो रनर पिछली बार की तरह इस बार भी इम्तियाज अली ही हैं। लिखने वालों में दिव्या जौहरी के साथ इम्तियाज का नाम भी शामिल है। लेकिन, दूसरे सीजन से अविनाश दास का नाम गायब है। उन्होंने इम्तियाज के भाई के साथ सीरीज के बेहद अहम सीन पिछली बार निर्देशित किए थे। लेकिन, हाल के दिनों में उनके जी5 और एमएक्स प्लेयर के साथ बनाई गई फिल्मों व सीरीज को ज्यादा तारीफ न मिलना भी अविनाश की इस सीरीज से बाहर होने की वजह हो सकती है।
सोमवार को इम्तियाज अली ने सीरीज ‘शी’ के दूसरे सीजन का काम शुरू होने की सूचना सोशल मीडिया पर भी साझा की। नेटफ्लिक्स की तरफ से जारी सूचना में भी अविनाश का नाम गायब है। मार्च में दूसरे सीजन की मंजूरी मिलने के बाद इसकी शूटिंग मुंबई शहर के पुराने इलाकों में शुरू भी हो गई थी लेकिन फिर कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसका काम रोकना पड़ा। उस दौरान भूमिका परदेसी का किरदार करने वाली अदिति पोहनकर को दूसरे सीजन के लिए मनाने के लिए इम्तियाज अली की टीम के भी पसीने छूट गए थे। अदिति को ये लगने लगा था कि सीरीज का दूसरा सीजन उनके बिना बनेगा नहीं और इसीलिए सूत्र बताते हैं कि उनके मैनेजर ने इम्तियाज अली की प्रोडक्शन टीम से बेहिसाब रकम की मांग कर दी थी।