2 दिन बाद पूरा देश कृष्ण की भक्ति में रंग जाएगा । 3 सितंबर यानी सोमवार को जन्माष्टमी है । इस पावन अवसर पर हम आपको टीवी के एक ऐसे कृष्ण के बारे में बताएंगे जिसे भक्त सच में भगवान मानकर पूजने लगे थे । हम बात कर रहे हैं रामानंद सागर के मशहूर शो 'कृष्णा' में कृष्ण का किरदनार निभाने वाले एक्टर सर्वदमन डी बनर्जी की ।
80 और 90 के उस दशक में ये शो ना सिर्फ लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ बल्कि इसका हर किरदार दर्शकों के दिलों में रच-बस गया। उन्हीं किरदारों में से एक था भगवान कृष्ण का। सर्वदमन डी बनर्जी ने कृष्ण के किरदार को इस कदर अपने में बसा लिया था मानो कलयुग में भगवान ने अवतार लिया हो ।
अपने इस किरदार से सर्वदमन बनर्जी को काफी लोकप्रियता मिली थी । इसके बाद उन्हें इसी तरह के कई शोज ऑफर हुए जिनमें वो नजर आए, जैसे कि 'अर्जुन', 'जय गंगा मैया' और 'ओम नम: शिवाय'। इन सभी शोज में सर्वदमन डी बनर्जी ने भगवान कृष्ण का ही रोल प्ले किया।
टीवी शोज के अलावा सर्वदमन बनर्जी ने बड़े परदे पर भी अपनी किस्मत आजमाई और कई फिल्मों में नजर आए । इनमें 'स्वामी विवेकानंद', 'स्वयं कृषि', 'आदि शंकराचार्य' जैसी फिल्में शामिल हैं । इसके अलावा सर्वदमन ने कुछ बंगाली और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया ।
इन फिल्मों से सर्वदमन बनर्जी को कोई खास पहचान नहीं मिली और फिर उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। लंबे समय तक टीवी से दूर रहने के बाद सर्वदमन लाइम लाइट से ओझल हो गए । आइए जानते हैं कि इस समय सर्वदमन बनर्जी कहां हैं और इस समय क्या कर रहे हैं ।