बिग बॉस में डांस के जलवे बिखेर चुकीं सपना चौधरी का नाम लोगों की जुबान पर ऐसा चढ़ा कि उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। शो के दौरान उन्हें कई बार फेवरेट गाने पर थिरकते हुए देखा गया। शो के खत्म होने के बाद उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सपना स्टेज परफॉर्मेंस देती हुई दिखाई दे रही हैं।
खबरों की मानें तो ये सपना का नए साल का पहला स्टेज परफॉर्मेंस है जिसमें वो एक से बढ़कर एक गानों पर थिरकते हुए दिखाई दे रही हैं। कहा जा रहा है सपना का ये वीडियो नए साल के पहले स्टेज शो का है जो मध्य प्रदेश के मुरैना का है।
सपना फेमस हरियाणवी डांसर हैं जिनके स्टेज शो देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमर पड़ती है। बिग बॉस में सपना अक्सर डांस करते हुए दिखाई देती थीं यहां तक की रेमो ने उनका डांस देखकर साथ काम करने की इच्छा भी जताई है।
बिग बॉस में सपना के सबसे करीबी दोस्त हिना खान, बेनाफ्शा, प्रियांक और लव रहे। घर में अक्सर इन सबके साथ समय बिताते हुए देखी गई। यहां तक की लव को बचाने के लिए खुद नॉमिनेट हो गई थीं जिसके बाद वो बेघर हो गई। शो खत्म होने के बाद भी बेनाफ्शा के साथ डांस करते हुए उनका वीडियो काफी वायरल हुआ। सपना ने एक फिल्म साइन कर ली हैं जिसमें वह अभय देयोल के साथ नजर आएंगी।