बॉलीवुड स्टार कपल संजय दत्त और मान्यता दत्त अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी का विवादों पुराना नाता रहा है। अपनी शादियों को लेकर तो कभी अफेयर और जेल जाने तक संजय दत्त की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए। लेकिन उनकी जिंदगी में सबसे खास कोई है तो वो हैं उनकी पत्नी मान्यता दत्त। मान्यता दत्त ने बुरे वक्त में भी संजय का साथ दिया। यही वजह है कि इस स्टार कपल की निजी लाइफ हमेशा ही सुर्खियों में रहती है। शादी के बाद मान्यता दत्त और संजय दत्त ने अपने रिश्ते को बेहद मजबूती से संभाला है। तो चलिए आज इन दोनों को शादी की सालगिरह के खास अवसर पर जानते हैं कि कैसे 20 साल छोटी मान्यता से संजय दत्त को प्यार हुआ...
बता दें कि मान्यता सक्सेसफुल हीरोइन बनना चाहती थीं, लेकिन उन्हें कभी कोई बड़ी फिल्म ऑफर नहीं हुई। इसके चलते मान्यता ने B और C ग्रेड फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। मान्यता की किस्मत उस समय बदली, जब संजय दत्त ने मान्यता की एक सी ग्रेड फिल्म 'लवर्स लाइक अस' के राइट्स 20 लाख रुपये में खरीद लिए। इसी दौरान पहली बार संजय दत्त और मान्यता की मुलाकात हुई। संजय दत्त और मान्यता का मुलाकात 2006 के आसपास ही हुई थी। साल 2002 में उनका दूसरी पत्नी रिया पिल्लई से तलाक हो गया था। जब मान्यता और संजय दत्त की मुलाकात हुई, उस समय संजय अपनी एक जूनियर आर्टिस्ट नाडिया दुरानी को डेट कर रहे थे। एक तरफ नाडिया संजय दत्त के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करती रहती थीं तो दूसरी तरफ मान्यता संजय का ध्यान रखती थीं।
यह भी पढ़ें: 'पठान' का साथ देना 'टाइगर' के लिए रहा खास, दोनों कलाकारों ने कहा- फिर से साथ काम करना शानदार
दोनों में जल्द ही अच्छी दोस्ती हो गई। मान्यता के अच्छे व्यवहार के चलते संजय उन्हें पसंद करने लगे। मान्यता और संजय घंटों फोन पर बात करते थे। वह उनके लिए अपने हाथों से खाना बनाया करती थी। मान्यता संजय दत्त के साथ-साथ उनके परिवार के लिए बहुत सोचा करती थीं। मान्यता की इन्हीं अच्छाइयों ने संजय दत्त का दिल जीत लिया। साल 2008 में संजय ने मान्यता से शादी कर ली। उस समय मान्यता की उम्र सिर्फ 29 साल थी, जबकि संजय 50 के थे। और संजय दत्त से शादी के बाद वह मान्यता दत्त बन गईं। आज मान्यता संजय दत्त प्रॉडक्शन की सीईओ हैं। संजय और मान्यता के दो बच्चे बेटा शरान और बेटी इकरा भी हैं।
यह भी पढ़ें: कोलकाता हाई कोर्ट से परेश रावल को मिली बड़ी राहत, जानें क्या था पूरा मामला