YRF की पठान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म अभी तक की ब्लॉकबस्टर हिट रही है। दर्शकों को मूवी का कॉन्सेप्ट काफी पसंद आ रहा है। पठान में सलमान खान के कैमियो ने थिएटर में लोगों को सीटियां बजाने पर मजबूर कर दिया है। वहीं, हाल ही में शाहरुख और सलमान ने एक साथ काम करने को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आदित्य चोपड़ा ने उन्हें पुराने टाइम की तरह एक साथ लाए और सिद्धार्थ आनंद ने बहुत शानदार तरीके से फिल्म का निर्देशन किया, जिसे स्वैग के साथ पेश किया गया।
सलमान ने पठान को बताया स्पेशल
सलमान खान ने कहा कि मैं और शाहरुख जब भी एक साथ नजर आते हैं, वह फिल्म हमेशा ही स्पेशल होती है। मैं शुक्रगुजार हूं कि यह फिल्म पठान है। इससे पहले जब हमने करण जौहर की फिल्म की थी, वह ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। अब YRF के स्पाई यूनिवर्स फिल्म पठान भी सुपरहिट है। सलमान ने आगे कहा, 'मुझे पता है कि फैंस हमें स्क्रीन पर एक साथ देखना पसंद करते हैं। मुझे खुशी है कि उन्होंने पठान को इतना प्यार दिया है। जब मुझे आदित्य ने फिल्म का सीक्वेंस सुनाया और हमें फिर से स्क्रीन पर एक साथ लाने को लेकर पुष्टि की तो मैं बहुत खुश हो गया था।'
Romantic Films: महबूब से सच्ची मोहब्बत करना सिखाती हैं ये फिल्में, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं लुत्फ
फिल्म पठान को लेकर सलमान ने जताई खुशी
सलमान ने आगे कहा कि आदित्य मेरे और शाहरुख के जरिए दर्शकों को वह दिखाना चाहते था जो हमारे फैंस देखना चाहते थे। आदित्य ने मुझे और शाहरुख को काफी करीब से जाना है जिसे हम स्क्रीन पर प्रेजेंट करने में सफल रहे हैं। इसी कारण से लोग हमें एक साथ देखना पसंद करते हैं। साथ ही, जिस तरह से सिद्धार्थ ने सीक्वेंस को फिल्माया और हमें पेश किया है वह काफी शानदार है। इन दिनों पठान जो रिकॉर्ड बना रही है, उसके लिए मैं शाहरुख और YRF के लिए काफी खुश हूं। उन्होंने कहा कि यह भारतीय सिनेमा के लिए काफी बड़ी जीत है और कोरोना वायरस महामारी के बाद हम लोगों को सिनेमाघरों में वापस लाने में सफल हुए हैं।
गिल से पहले इन एक्ट्रेस पर फिसला क्रिकेटर्स का दिल
शाहरुख ने सलमान को लेकर कही यह बात
सलमान के साथ काम करने को लेकर शाहरुख ने कहा कि जब मैं यह कहता हूं कि मेरा भरोसा करो, तो सलमान और मैं हमेशा एक साथ काम करना चाहते हैं। लेकिन हम सही फिल्म और सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि हम दोनों जानते थे कि हमें पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बहुत उत्साहित रहते हैं। हमें दर्शकों से किया वादा पूरा करना होगा क्योंकि साथ आने पर दर्शकों का बहुत प्यार मिलता है। अगर नहीं तो सभी बहुत निराश होंगे और यह प्रोजेक्ट के लिए काम नहीं करेगा। मतलब फैंस का सवाल है किसी छोटी स्क्रिप्ट पर नहीं छोड़ सकते हैं।
Lata Mangeshkar: सैंड आर्टिस्ट ने स्वर कोकिला को दी श्रद्धांजलि, समुद्र किनारे रेत पर उकेरी तस्वीर
फैंस को पसंद आया शाहरुख सलमान का साथ
शाहरुख कहते हैं कि जब आदित्य ने मुझे YRF के स्पाई यूनिवर्स, टाइगर और पठान के दो सुपर जासूसों को एक साथ लाने को लेकर मुझे बताया, ताकि कुछ अच्छा एक्शन सीन हो सके। तो मैं इसपर तुरंत राजी हो गया। क्योंकि इससे मैं और सलमान स्क्रीन पर एक साथ नजर आते और अपने दर्शकों से किया वादा पूरा करना था। मुझे खुशी है कि लोगों ने हमें पठान में एक साथ देखना भी काफी पसंद किया है। शाहरुख ने आगे कहा कि मुझे पता है कि पर्दे पर हमें इस तरह देखने के लिए फैंस ने काफी इंतजार किया है और मुझे खुशी है कि हमने दर्शकों को एक ऐसी फिल्म दी है जिसका वह पूरा आनंद ले रहे हैं। इसके अलावा सेट पर भाई के साथ बहुत मजा आता है। मैं उनके साथ स्क्रीन पर काम करने को काफी मिस करता था, इसलिए अब जब यह हुआ है तो बहुत शानदार रहा है, जैसा होना चाहिए था और टाइगर का स्कार्फ मैं एक याद के तौर पर रख रहा हूं।