बप्पी लाहिड़ी को इस दुनिया से गए एक वर्ष होने वाला है। महान संगीतकार 15 फरवरी 2022 को इस दुनिया को सदा के लिए छोड़ गए। उनके जाने से सिनेमा की दुनिया में जो जगह खाली हुई है, उसे कोई नहीं भर सकता। बता दें कि हाल ही में दिग्गज गायक और संगीतकार की पहली पुण्यतिथि के मौके पर परिवार ने एक सभा आयोजित की। इस मौके पर उनके परिजनों ने गायक को भारी मन के साथ याद किया। साथ ही सिनेमा जगत की कई दिग्गज हस्तियां भी सभा में मौजूद रहीं।
बप्पी लाहिड़ी की पहली पुण्यतिथि से पूर्व पर उनके परिवार वालों ने एक सभा का आयोजन किया, जिसमें उनकी पत्नी चित्राशी लाहिड़ी, बेटा बप्पा बी लाहिड़ी और बेटी रेमा लाहिड़ी को भी शामिल होते देखा गया।
दिग्गज बप्पी लाहिड़ी की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित सभा में पूनम ढिल्लो, अलका याग्निक, पद्मिनी कोल्हापुरे, इला अरुण, जावेद जाफरी ने भी शिरकत की। इसके अलावा निवेदिता बसु, देबू मुखर्जी, सम्राट मुखर्जी, सपना मुखर्जी और कई अन्य लोग शामिल हुए।