कपूर परिवार की बेटी और पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर खान की ठाट का कोई तोड़ नहीं है। उनका नवाबी लाइफस्टाइल हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। हो भी क्यों न आखिर वो पटौदी खानदान की अब एकलौती बहू जो हैं। साथ ही अभी हाल ही में सैफ अली खान की दूसरी संतान की मां बनी हैं।
करीना कपूर खान अपने लुक, फैशन और स्टाइल का खास ख्याल रखती हैं। कह सकते हैं कि वह खुद एक ट्रेंड सेटर हैं और इस मामले में उन्हें कोई शिकस्त नहीं दे सकता है। वैेसे तो करीना हर तरह के कपड़े पहनती हैं। भारतीय परिधानों और पश्चिमी फैशन की समझ करीना को बखूबी है, लेकिन इन सबके बीच करीना का एक लुक और है, जिससे वह हर जगह छा जाती हैं। वह लुक है नवाबी सूट वाला लुक, जिसे सैफ भी खुद देखते रह जाते हैं।
सूट में उनकी खूबसूरती दर्शाने के लिए शायद एक तस्वीर काफी ना होगी। इस लुक में करीना की कई तस्वीरें हैं, जो उन्हें बेहद आकर्षक बनाती हैं। सफेद रंग के इस सूट में बेबो बेहद सुंदर लग रही हैं और उनके चेहरे पर लगा काला चश्मा तो बस कहर ही ढा रहा है।
मस्टर्ड येलो कलर के अनारकली सूट और सफेद प्लाजो के साथ पीले दुपट्टे वाले लुक में भी आप करीना का स्टाइल देख सकते हैं। चेहरे पर रौब और चाल में संजीदगी वाला करीना का अंदाज सबको भाता है। पैपराजी उनकी तस्वीरें खींचने का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
इस फोटो में करीना अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ बैठी हैं। यहां आलिया भट्ट भी नजर आ रही हैं। करीना का अंदाज बाकियों से बिल्कुल हटकर है। सूट पहनकर वह सबसे अलग लग रही हैं। यही कारण है कि करीना का फैशन सेंस जबरदस्त माना जाता है।