अभिनेता आर माधवन इस समय अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' को लेकर लगातार चर्चा में हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च होने के बाद हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा था लेकिन शनिवार को उनके दिए एक बयान की वजह से नेटिजन्स ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। हालांकि इसके बाद अभिनेता ने अपनी गलती को स्वीकार किया और माना कि वह ट्रोल होने योग्य थे।
अभिनेया ने दिया था ये बयान
दरअसल अभिनेता आर माधवन ने फिल्म प्रमोशन के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान)पर अपने विचार रखे थे और इस दौरान उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा- 'इसरो ने अपने मिशन मंगल के दौरान पीएसएलवी c-25 रॉकेट लॉन्च करने के और उसे मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचने के लिए हिंदू पंचांग की मदद ली थी। उनका ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
ट्वीट कर मानी गलती
सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल होने के बाद आर माधवन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मैंने ऑल्मनॅक को तमिल में पंचांग कहा..इसलिए मैं इसी के योग्य हूं', मुझसे गलती हुई...हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि मिशन मंगल में हमने सिर्फ दो इंजनों से जो हासिल किया वह अपने आप में रिकॉर्ड है।
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी रॉकेट्री
बात करें रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट की तो इस फिल्म में आर माधवन इसरो एयरोस्पेस इंजीनियर, नंबी नारायण के किरदार में हैं और हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में आर माधवन की दमदार अदाकारी देखने को मिली है। अभिनेता ने न सिर्फ इस फिल्म में अभिनय किया है बल्कि इसे निर्देशित भी किया है। 'रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट' 1 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।