{"_id":"64218f950f579c9f0d02ad2a","slug":"rocket-boys-3-mrs-chatterjee-vs-norway-director-nikkhil-advani-will-make-film-with-abhishek-bachchan-2023-03-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Nikkhil Advani: ‘रॉकेट बॉयज 3’ पर आया ये बड़ा अपडेट, रानी मुखर्जी के बाद अब अभिषेक संग फिल्म बनाएंगे निखिल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nikkhil Advani: ‘रॉकेट बॉयज 3’ पर आया ये बड़ा अपडेट, रानी मुखर्जी के बाद अब अभिषेक संग फिल्म बनाएंगे निखिल
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: निधि पाल Updated Mon, 27 Mar 2023 06:15 PM IST
एम्मे एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि उनकी सीरीज 'रॉकेट बॉयज 2' को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया वैसी नहीं हैं। इन दोनों कहानियों से निर्माता के रूप में जुड़े रहे निखिल आडवाणी ओटीटी के लिए अब अभिषेक बच्चन के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। उनकी एक और वेब सीरीज ‘अधूरा’ के निर्माण पर भी तेजी से काम चल रहा है।
निखिल आडवाणी ने साल 2011 में मधु भोजवानी और मोनिशा आडवाणी के साथ स एम्मे एंटरटेनमेंट की शुरुआत की। वह कहते हैं, 'हमने महसूस किया है कि हमने वेब सीरीज के क्षेत्र में एक योग्यता विकसित की है। हम सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानियां सुनाने के लिए भी उत्साहित हैं। ओटीटी पर कहानी कहने की आजादी के साथ साथ शुक्रवार, शनिवार और रविवार की समय सीमा का भी कोई मापदंड नहीं रहा, अब दर्शक जब चाहे अपने पसंदीदा शो ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।'
'मिसेस चटर्जी वर्सेस नार्वे' को लेकर निखिल आडवाणी कहते हैं, 'मैं निश्चित था कि यह फिल्म सफल होगी, लेकिन इस फिल्म के शीर्षक में मैं नॉर्वे का उपयोग नहीं कर सकता तो शायद मैं फिल्म नहीं बना पाता। ऐसे ही जब 'रॉकेट बॉयज' बनाया और यह सीरीज बहुत ही खूबसूरती से शूट हुआ तो लोगों ने कहना शुरू किया कि यह दो घंटे की फिल्म क्यों नहीं हो सकती है। बहुत सारे लोगों ने मुझे बताया कि रॉकेट बॉयज सिनेमाई है। लेकिन इसकी कहानी ऐसी है कि इसे दो घंटे में नहीं समेटा जा जा सकता है।’
निखिल की इस सीरीज का दूसरा सीजन 'रॉकेट बॉयज 2' रिलीज हो चुका है। इस बार कहानी थोड़ा सियासी गलियो में घूमती दिखी तो दर्शकों की प्रतिक्रिया पहले सीजन जैसी नहीं मिली है। चर्चा ये भी रही है कि सोनी लिव ने इस सीरीज का तीसरा सीजन नहीं बनाने का मन बना लिया है। इसके बारे में निखिल कहते हैं, ‘हमें बहुत सारे लोग 'रॉकेट बॉयज 3' बनाने का सुझाव दे रहे हैं लेकिन अभी तक हमारे दिमाग में ऐसा कोई विचार नहीं आया है जिस पर हम 'रॉकेट बॉयज 3' बना सकें।’
करण जौहर की फिल्मों 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी गम' से बतौर सहायक निर्देशक शुरुआत करने वाले निखिल आडवाणी ने साल 2003 में बतौर निर्देशक फिल्म 'कल हो ना हो' के जरिए इंडस्ट्री में कदम रखा। 'सलाम ए इश्क', 'चांदनी चौक टू चाइना' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके निखिल आडवाणी ने साल 2011 में मधु भोजवानी और मोनिशा आडवाणी के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस एम्मे एंटरटेनमेंट की शुरुआत की। ये कंपनी अब तक 'डी -डे', 'कट्टी बट्टी', 'एयरलिफ्ट' और 'बाटला हाउस' जैसी कई फिल्मों का निर्माण कर चुकी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।