अभिनेता ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। भले ही वो अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके परिवार के दिलों में उनकी यादें ताजा हैं। ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा अपने पिता के बेहद करीब थीं। रिद्धिमा लगभग हर दिन पिता की कोई न कोई तस्वीर साझा करती रहती हैं। इस बार रिद्धिमा ने अपने बचपन की तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो हूबहू ऋषि कपूर जैसी लग रही हैं।