हर किसी के अपने कुछ शौक होते हैं, मगर जिम्मेदारियों और प्राथमिकताओं के बोझ तले कई बार शौक कहीं दबकर रह जाते हैं। यह सिर्फ आम इंसानों की कहानी नहीं है, बल्कि फिल्मी सितारे भी इन हालात से दो-चार होते हैं। ऐसा ही कुछ ऋचा चड्ढा के साथ हुआ। पढाई-लिखाई के चक्कर में उन्हें अपने 'प्यार' से अलग होना पड़ा। मगर एक बार फिर उनकी अपने इस 'बचपन के प्यार' से मुलाकात हो गई है। आप कुछ समझें उससे पहले बता दें कि यह यह कोई शख्स नहीं, बल्कि क्लासिकल डांस कथक है। जी हां, ऋचा चड्ढा इन दिनों कथक डांस सीख रही हैं।
ऋचा चड्ढा जल्द ही संजय लीला भंसाली की 'हीरा मंडी' में नजर आएंगी। इसमें अपने रोल के लिए ऋचा कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। यही वजह है कि वह कथक डांस सीख रही हैं। ऋचा ने स्कूल के दिनों में कथक नृत्य का प्रशिक्षण लिया था, लेकिन फिर बोर्ड एग्जाम के कारण उन्हें मजबूरी में यह डांस सीखना छोड़ना पड़ा। अब संजय लीला भंसाली की 'हीरा मंडी' में उनका किरदार कथक डांस प्रशिक्षण की मांग करता है, ऐसे में एक्ट्रेस ने एक बार फिर यह डांस सीखना शुरू किया।
Rekha: रेखा की गोद में नजर आ रही इस छोटी बच्ची को पहचाना क्या? आज बन गई है बॉलीवुड की मेगा स्टार
ऋचा चड्ढा का कहना है, 'बचपन में मैंने पंडित अभय शंकर मिश्रा से करीब दस साल तक कथक सीखा। फिर जीवन आगे बढ़ा तो डांस के लिए मेरा प्यार पीछे छूट गया। डांस प्रैक्टिस पर निर्भर करता है।' ऋचा का कहना है, 'मुझे लगता है कि डांस में किसी व्यक्ति को जोड़कर रखने, आत्मविश्वास जगाने, खुश रखने और जमीन से जुड़ाव महसूस कराने की क्षमता होती है। मुझे उम्मीद है कि इस साल मैं अपने गुरु पं. राजेंद्र चुतर्वेदी के प्रशिक्षण में अपनी डिग्री पूरी कर सकूंगी।'
Varun Dhawan: सीक्रेट प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे वरुण धवन? एक्टर के सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ खुलासा
'हीरा मंडी' की बात करें तो इस वेब सीरीज की कहानी देश के बंटवारे से पहले की है और इसमें कोठों की सियासत, षड्यंत्र और सीनाजोरी के किस्से समेटे गए हैं।
यह सीरीज करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है। संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज में ऋचा चड्ढा के अलावा मनीषा कोईराला, अदिति राव हैदरी और हुमा कुरैशी भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर आएगी। 'हीरा मंडी' को लेकर संजय लीला भंसाली बेहद उत्साहित हैं। बता दें कि जिस जगह 'हीरा मंडी' पर यह फिल्म बनाई जा रही है, वो पाकिस्तान के लाहौर में एक रेड लाइट एरिया है।
Pathaan 300 Cr: सिर्फ छह दिन में पठान ने बटोर लिए 300 करोड़, बाहुबली 2 और केजीएफ 2 को इतने दिनों से पीछे छोड़ा