{"_id":"62fb1a0a21d2db09970c8f6c","slug":"raju-srivastava-health-update-personal-secretary-garvit-narang-said-comedian-condition-is-improving","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव की सेहत में हो रहा है सुधार, कॉमेडियन के पर्सनल सेक्रेटरी ने दिया ताजा अपडेट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव की सेहत में हो रहा है सुधार, कॉमेडियन के पर्सनल सेक्रेटरी ने दिया ताजा अपडेट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा चौधरी Updated Tue, 16 Aug 2022 09:50 AM IST
1 of 4
राजू श्रीवास्तव
- फोटो : ANI
Link Copied
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही अस्पताल में भर्ती हैं। उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है और सात दिन बाद भी वह होश में नहीं आए हैं। कॉमेडियन की तबीयत को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है, जिसके अनुसार उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। हालांकि अभी भी वह वेंटिलेटर पर हैं। ज्ञात हो कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान वह बेहोश होकर गिर गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
2 of 4
राजू श्रीवास्तव
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
राजू श्रीवास्तव के पर्सनल सेक्रेटरी गर्वित नारंग ने उनकी तबीयत को लेकर जानकारी दी है। गर्वित नारंग ने बताया, ‘राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार हो रहा है। हम प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएं।’ राजू श्रीवास्तव की बीते दिनों एमआरआई जांच भी कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट से पता चला था कि उनके सिर में कोई नस दबी हुई है। हालांकि राजू श्रीवास्तव का दिल सही से काम कर रहा है।
The health condition of Raju Srivastava is improving. We pray that he recovers soon: Garvit Narang, Personal Secretary of Raju Srivastava
He was admitted to AIIMS Delhi on August 10 after experiencing chest pain and collapsing while working out at the gym.
राजू श्रीवास्तव की नेट वर्थ
- फोटो : instagram/rajusrivastavaofficial/
राजू श्रीवास्तव की तबीयत खराब होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं, जिससे परिवार भी परेशान हो रहा है। ऐसे में परिवार की ओर से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा कर उनकी तबीयत की जानकारी दी गई थी और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई थी। परिवार ने बताया था कि डॉक्टर कोशिश कर रहे हैं और उनकी सेहत में भी सुधार हो रहा है।
4 of 4
अमिताभ बच्चन, राजू श्रीवास्तव
- फोटो : social media
विज्ञापन
वहीं, फैंस के साथ ही मनोरंजन जगत से जुड़े सितारे भी राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के परिवार के कहने पर कॉमेडियन के होश में आने के लिए एक ऑडियो मैसेज भेजा था। इसके अलावा गायक कैलाश खेर ने भी एक नेक पहल शुरू की है। दरअसल, कैलाश खेर कॉमेडियन के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।