{"_id":"62c557d8dd37002a2916aee4","slug":"r-madhavan-rocketry-the-nambi-effect-box-office-collection-in-hindi-tamil-telugu-language","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Rocketry: कश्मीर फाइल्स की तरह कामयाबी हासिल कर रही रॉकेट्री, जानें अलग-अलग भाषाओं में कितना कलेक्शन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Rocketry: कश्मीर फाइल्स की तरह कामयाबी हासिल कर रही रॉकेट्री, जानें अलग-अलग भाषाओं में कितना कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Wed, 06 Jul 2022 10:37 PM IST
1 of 4
रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Link Copied
कभी-कभी फिल्मों की कहानी उन्हें देखने जाने के लिए मजबूर कर देती है। कुछ समय पहले हमने ऐसा द कश्मीर फाइल्स के साथ देखा और अब वही कामयाबी आर माधवन की फिल्म रॉकेट्रीः द नांबी इफेक्ट को मिल रही है। दरअसल, यह फिल्म समीक्षकों के साथ दर्शकों का दिल भी जीत रही है। साथ ही, बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन भी कर रही है। दरअसल, वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म को काफी फायदा मिला है, जिसके चलते उसके कलेक्शन में लगातार सुधार हो रहा है। फिल्म को तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा के अलावा हिंदी बेल्ट में भी काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में माधवन ने लीड रोल निभाया है। साथ ही, फिल्म का निर्देशन भी किया।
2 of 4
रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
हिंदी दर्शकों का जीता दिल
फिल्म 'रॉकेट्री' माधवन का ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसके लिए उन्होंने जमकर मेहनत की है। इस फिल्म में माधवन ने मशहूर वैज्ञानिक नांबी नारायणन के जीवन से जुड़े उन पहलुओं को दिखाने की कोशिश की, जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता तक नहीं था। हिंदी दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म महज 72 लाख रुपये कमा पाई थी, लेकिन उसके कलेक्शन में सुधार हो रहा है। पहले वीकएंड में फिल्म ने कुल 3.67 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि सिर्फ हिंदी भाषा में अब तक कुल 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
विज्ञापन
3 of 4
रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट रिव्यू
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
तमिल भाषा में कर रही अच्छा प्रदर्शन
यह पैन इंडिया फिल्म तमिल भाषी लोगों को भी पसंद आ रही है। वैज्ञानिक नांबी नारायणन के जीवन के बारे में तमिलनाडु के काफी लोगों को वे बातें नहीं पता थीं, जो उन्हें पता होनी चाहिए थी। माधवन ने इस अनसुनी कहानी को लोगों के सामने पेश करके उनका दिल जीत लिया। तमिल भाषा में भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने मंगलवार को 0.45 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, इस भाषा में यह फिल्म अब तक 4.32 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
4 of 4
रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
तेलुगू में अब तक इतनी रही कमाई
तेलुगू भाषा में भी यह फिल्म लोगों के दिलों को छूने में कामयाब रही है। सीमित स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 21 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स से उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिल सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।