इन दिनों IPL 2020 चल रहा है। जिसका लोगों में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है। लेकिन इसका इंतजाम करना आयोजकों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। क्योंकि महामारी के दौर में खास तौर पर इंतजाम करना पड़ रहा है। ऐसे में आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने इसे लेकर अपना अनुभव शेयर किया है। उन्होंने ये भी बताया कि अब तक उनका कोरोना टेस्ट कितनी बार हो चुका है।