बॉलीवुड को कई हिट फिल्म देने वाली पूजा बत्रा ने बॉलीवुड एक्टर नवाब शाह से शादी कर ली है। इस खबर को पूजा की बेस्ट फ्रेंड कश्मीरा शाह ने भी कंफर्म किया । कश्मीरा कहती हैं, 'मैं दुआ करती हूं कि पूजा को दुनिया की सारी खुशियां मिले । पूजा को भी खुश रहने का हक है । मैं बहुत उत्साहित हूं । नवाब का हमारे परिवार में स्वागत है ।' पूजा और नवाब ने जम्मू-कश्मीर में शादी की है ।
नवाब ने ईद पर इंस्टाग्राम के जरिए पूजा के साथ अपना रिलेशन कंफर्म किया था । उन्होंने अपनी और पूजा की एक फोटो शेयर की थी । नवाब ने फोटो के कैप्शन में लिखा था कि उन्हें 46 साल बाद अपनी सोलमेट मिली है। ईद के बाद से नवाब लगातार पूजा के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं ।
कभी बाइक पर तो कभी स्विमिंग पूल में दोनों को साथ देखा गया । अब जब नवाब और पूजा ने शादी कर ली है तो उनकी शादी कुछ तस्वीरें आपको दिखाते हैं । इन तस्वीरों को नवाब ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है । हालांकि शादी की तस्वीरें अभी तक सामने नहीं आईं हैं ।
नवाब ने 7 दिन पहले एक फोटो शेयर की थी । इसमें नवाब और पूजा का हाथ नजर आ रहा है । पूजा के हाथ में लाल रंग की चूडिया हैं । वहीं तीन दिन पहले शेयर की हुई तस्वीर में पूजा, नवाब के साथ दिख रही हैं । इसमें लाल चूडियों के अलावा पूजा के हाथ में मेहंदी भी लगी है ।
कुछ तस्वीरों में पूजा और नवाब समुद्र किनारे एंज्वॉय करते भी दिखे । इस समय दोनों गोवा में हैं । बता दें कि ये पूजा की दूसरी शादी है । पूजा ने साल 2002 में सर्जन डॉक्टर सोनू अहलूवालिया से शादी की थी और अमेरिका जाकर बस गई थीं। 9 साल बाद दोनों का तलाक हो गया ।