शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर इन दिनों हर तरफ क्रेज देखने को मिल रहा है। यह फिल्म नए-नए रिकॉर्ड बना रही है और सभी थिएटर लगभग हाउसफुल हैं। लोगों को टिकट नहीं मिल रहे हैं। टिकट के लिए फैंस ज्यादा पैसे देने को भी तैयार हैं। वहीं राजस्थान में भी ज्यादातर सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल का बोर्ड लग गया है। इसी क्रम में कोटा में सिनेमाघर हाउसफुल हो जाने के बावजूद टिकट बेचने और फिर अंदर सीट न मिलने पर लोगों ने जमकर बवाल और तोड़फोड़ किया।
बता दें कि राजस्थान के कोटा में नटराज सिनेमाघर में लोगों ने जमकर बवाल किया है। लोगों का कहना है कि उनको सिनेमाहॉल के अंदर जगह नहीं मिली है, इस वजह से लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा होता देख सिनेमाहॉल और कैंटीन के कर्मचारी भागने लगे। लोगों का कहना था कि सीट से ज्यादा टिकट बेचे गए हैं जिस वजह से हॉल के अंदर लोगों को जगह नहीं मिली है। वहीं बवाल होता देख सिनेमा संचालक ने कई दर्शकों का पैसा वापस कर दिया है।
इसे भी पढ़ें- Fukrey 3: ‘जफर भाई को कभी गुड्डू भइया भी बनना पड़ता है...’, फुकरे 3 का हिस्सा न होने पर बोले अली फजल
बता दें कि सिनेमाघरों में पठान जबरदस्त कमाई कर रही है। पहले ही दिन इस फिल्म ने 57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं दूसरे दिन इस फिल्म का कलेक्शन 69.50 करोड़ था। दो दिन में इस फिल्म ने देशभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार हो गया है। अगर इसी तरह फैंस इस फिल्म को प्यार देते रहे तो तीन दिन में वर्ल्ड वाइड आंकड़ा 500 करोड़ के पार होने की उम्मीद जताई जा सकती है।
बता दें कि फैंस के अलावा सेलेब्स भी इस फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिएक्शन दे रहे हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म पठान को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य किरदार में नजर आए हैं। वहीं सलमान खान भी कैमियो रोल में हैं।