बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ इन दिनों विवादों में घिरी हुई है। फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' जब से रिलीज हुआ है, इसको लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। फिल्म में दीपिका की बिकिनी के रंग पर जमकर बवाल हो रहा है। वहीं, अब इसी मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में 'पठान' के गाने में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही पठान की रिलीज पर रोक की मांग की गई है।