{"_id":"5b1ca8ad4f1c1bf26e8b7267","slug":"paresh-rawal-gets-look-of-nsa-ajit-doval-for-film-uri","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"NSA अजित डोभाल के किरदार में नजर आए परेश रावल, सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड है फिल्म","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
NSA अजित डोभाल के किरदार में नजर आए परेश रावल, सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड है फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Updated Sun, 10 Jun 2018 10:07 AM IST
1 of 5
paresh rawal
Link Copied
संजय दत्त की बायोपिक में सुनील दत्त का किरदार निभा रहे परेश रावल जल्द ही नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म 'उड़ी' में परेश रावल का लुक सामने आया है जिसमें वह अजीत डोभाल के रोल में नजर आ रहे हैं।
2 of 5
x
- फोटो : bbc
विज्ञापन
पिछले दिनों ही खबर आई थी कि परेश रावल पीएम मोदी की बायोपिक में उनका किरदार निभा सकते हैं। परेश रावल फिल्म ‘उड़ी’ में एनएसए अजीत डोभाल की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म भारतीय सेना पर आतंकवादियों द्वारा ‘उड़ी’ में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड है।
फिल्म में विकी कौशल और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं और इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य धर कर रहे हैं। हाल ही में यामी गौतम का लुक सामने आया था। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ अपने पूरे लुक को भी बदल दिया है।
4 of 5
paresh rawal
विज्ञापन
एनएसए डोभाल पर्दे के पीछे रहकर देश सेवा के लिए पहचाने जाते हैं और सर्जिकल स्ट्राइक में उनका अहम रोल था। विक्की कौशल को 2016 में उड़ी में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड फिल्म में कमांडर इन चीफ का रोल अदा करना है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी सीमा के भीतर घुसकर किए जाने वाले सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म लगभग पूरी हो चुकी है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सितंबर 2016 में आतंकवादियों ने भारतीय सेना के ऊपर हमला कर दिया था, जिसमें हमारे 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के 11 दिनों बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्यवाही करते हुए एलओसी पार करके सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।