पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री भी ग्लैमर से भरी हुई है। लॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां ग्लैमरस अंदाज में नजर आती हैं, हालांकि अक्सर देखने में आता है कि उन्हें सामान्य से लुक पर भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। अब हाल ही में पाकिस्तानी अभिनेत्री आयशा उमर अपनी हालिया तस्वीरों को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने बिकनी में पोज करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
आयशा उमर ने अपने इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें साझा की और एलन वॉट्स का कोट देते हुए कैप्शन में लिखा- "जीवन का अर्थ केवल जीवित रहना है। यह इतना सादा और इतना स्पष्ट और इतना सरल है। और फिर भी, हर कोई एक बड़ी घबराहट में इधर-उधर भागता है, जैसे कि खुद से परे कुछ हासिल करना जरूरी हो"। इन तस्वीरों में आयशा उमर बिकनी में समंदर किनारे खूबसूरत अंदाज में पोज करती नजर आ रही हैं। हालांकि पाकिस्तानी यूजर्स को उनका ये अंदाज रास नहीं आ रहा है।
आयशा उमर की तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा- "कोई शरम नहीं है इनको"। इसी तरह से दूसरे ने लिखा- 'क्या आप मुस्लिम हो, कृप्या हमारा धर्म खराब न करें।' एक अन्य ने लिखा- 'इसने घटिया कपड़े पहने हैं तभी तो पूरी पिक नहीं दिखा रही'। हालांकि अभिनेत्री के कई फैन तारीफ भी करते दिखाई दिए। कुछ दिनों पहले अभिनेत्री ने लहंगे में तस्वीरें साझा की थीं और इस पर भी ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करते दिखाई दिए थे।
