कई लोग फिल्मों का लुत्फ सिनेमाघरों में बैठकर नहीं उठा पाते हैं। वे घर पर बैठकर फिल्में देखना पसंद करते हैं। अब उन लोगों के लिए दिसंबर का पहला हफ्ता धमाकेदार होने वाला है। इस हफ्ते कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं। चलिए आपको बताते हैं कि दिसंबर के पहले हफ्ते में कौन सी फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी।
'इंडिया लॉकडाउन'
फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' भी दिसंबर के पहले हफ्ते में ही दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। यह जी फाइव की ओरिजिनल फिल्म है। यह फिल्म कोरोना काल में लगे लॉकडाउन और उसकी भयावह स्थिति पर आधारित है। प्रतीक बब्बर, श्वेता बसु प्रसाद, अहाना कुमरा, साईं तमणकर और प्रकाश बेलावाड़ी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म दो दिसंबर को ओटीटी प्लेटफार्म जी फाइव पर स्ट्रीम होगी।
यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor: 'सॉरी विराट..', जान्हवी कपूर को क्रिकेट खेलते देख फैंस ने क्यों कही यह बात?
ट्रोल
ट्रोल एक मॉन्स्टर फिल्म है। यह एक दिसंबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म को रोर उथुग द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म को नॉर्वे में फिल्माया गया है। इस फिल्म में मैरी विल्मन, किम फाल्क, पाल एंडर्स, मैड्स सोजोर्ड पेटसर्न और गार्ड बी. ईड्सवॉल्ड मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Cirkus Teaser Out: आपको 1960 में ले जाएगी रणवीर सिंह की सर्कस, फिल्म में दिखेगा सितारों का तांता