बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं । उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते देर नहीं लगती । वैसे तो फैंस नुसरत की तस्वीराें और वीडियो की खूब तारीफ करते हैं लेकिन इस बार वो अपने एक वीडियो के चलते ट्रोल हो गईं ।
दरअसल, नुसरत ने हाल ही में गरीबों और सेक्स वर्कर्स को कंबल बांटे थे । नुसरत ने कंबल बांटते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया । नुसरत ने वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा । इसमें उन्होंने कहा कि हर कोई खुशियों का हकदार है ।
नुसरत लिखती हैं, 'हर त्योहार अपने साथ खुशियां लेकर आता है । सभी को अपने प्यार से बांधे रखें । गरीबों से लेकर सेक्स वर्कर्स तक के लिए, हर कोई इस खुशी का पात्र है इसलिए इसे हर जगह फैलाएं ।' इस वीडियो में एक्ट्रेस के साथ उनके पति निखिल जैन भी दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो को लेकर कुछ ने तो नुसरत की सराहना की, वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया । यूजर्स ने कहा, 'शो ऑफ क्यों कर रही हो ।' दूसरे यूजर ने कहा, 'वीडियो बनाने की क्या जरूरत थी ।' एक और ने लिखा, 'समाज सेवा करना अच्छी बात है लेकिन पब्लिसिटी करना नहीं ।'