{"_id":"5b3c89194f1c1b90288b4879","slug":"not-only-sonali-bendre-these-6-actors-also-diagnosed-with-cancer","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सोनाली बेंद्रे ही नहीं ये एक्टर्स भी हुए थे कैंसर के शिकार, ये 5 स्टार्स तो मौत को दे चुके हैं मात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
सोनाली बेंद्रे ही नहीं ये एक्टर्स भी हुए थे कैंसर के शिकार, ये 5 स्टार्स तो मौत को दे चुके हैं मात
90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं। सोनाली को हाई ग्रेड कैंसर हुआ है और वह इलाज के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो गई हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी सेलिब्रिटी को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हुई हो। फर्क बस इतना है किसी ने इस खतरनाक बीमारी से जिंदगी की जंग जीत ली तो, किसी ने इसके सामने घुटने टेक दिए। तो चलिए आपको ऐसे सेलिब्रिटी के नाम बताते हैं जो इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं।
2 of 7
Irrfan Khan
विज्ञापन
इरफान खान
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान भी कैंसर से जूझ रहे हैं जिसका इलाज वह बीते कुछ महीनो से लंदन में करा रहे हैं। इरफान ने अपनी बीमारी का खुलासा ट्वीट करके किया था। इरफान खान ने ट्वीट किया था - 'मैं न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हूं। यह दौर काफी मुश्किल भरा है। मेरे आसपास लोगों का प्यार और हिम्मत है कि मैं इस मुश्किल समय का सामना कर पा रहा हूं। इलाज के लिए विदेश जा रहा हूं मुझे उम्मीद है कि आप लोग मेरे लिए दुआ करेंगे। जिन लोगों को लगता है कि न्यूरो दिमाग से संबंधित होता है उनको बता दूं हमेशा ऐसा नहीं होता। उम्मीद करता हूं जल्द ही आप लोगों को और कुछ बता सकूंगा।'
विज्ञापन
3 of 7
manisha koirala
मनीषा कोइराला
नवंबर 2012 में मनीषा को पता चला था कि वह कैंसर से पीड़ित हैं। उस समय वह काठमांडू में रह रही थीं। पहले तो उन्हें इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा था। 42 साल की उम्र में ओवरी कैंसर से घिरा होने का पता चलते ही उन्होंने न्यूयॉर्क में अपना इलाज शुरू करवाया। वह न्यूयॉर्क में कीमोथेरेपी भी करा रही थीं और अपनी फिल्म की शूटिंग भी करती थीं। यही नहीं उन्होंने साहसिक कदम उठाते हुए कीमोथेरेपी के बाद बिना बाल वाली अपनी फोटो को भी शेयर की। साल 2014 तक उन्होंने इससे पूरी तरह मुक्ति पा ली।
4 of 7
anurag basu
विज्ञापन
अनुराग बासु
साल 2004 में बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग बासु को ब्लड कैंसर (promyelocytic Leukemia) हो गया था। अनुराग को तो डॉक्टर ने सिर्फ दो महीने का वक्त बता दिया था। इसके बावजूद उन्होंने अपने जज्बे से न सिर्फ इस बीमारी को हराया बल्कि उसी दौरान अपनी फिल्म 'तुम सा नहीं देखा' का हॉस्पिटल से निर्देशन भी किया। पूरे 3 साल तक कीमोथेरेपी कर वापस बॉलीवुड में लौटे।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 7
Lisa Ray
विज्ञापन
लीजा रे
हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं कनाडियन एक्ट्रेस लीजा रे भी साल 2009 में कैंसर से पीड़ित हो गई थीं। साल 2009 में लीजा को कैंसर की शिकायत सामने आई थी। लीजा को मल्टिबल मायलोमा था। यह व्हाइट ब्लड सेल्स की एक बीमारी है जिसमें बचने के चांस काफी कम होते हैं। लेकिन लीजा ने इस बीमारी को हराया और हिम्मत के साथ आगे बढ़ीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।