बॉलीवुड और टीवी के गलियारों में हर वक्त कुछ न कुछ नया होता रहता है। कभी किसी फिल्म का पोस्टर, टीजर या ट्रेलर सामने आता है तो कोई सेलेब्स किसी नए लुक में नजर आता है। ऐसे में इस पैकेज में हम आपको बताते हैं संक्षिप्त में पांच खबरें..
नहीं रिलीज होगा प्रभास की अगली फिल्म का हिंदी वर्जन
बाहुबली फेम प्रभास की आखिरी रिलीज फिल्म साहो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। बाहुबली के बाद हर किसी को प्रभास की फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई। ऐसे में अब खबरें सामने आ रही हैं कि पूजा हेगड़े के साथ बन रही प्रभास की तेलुगू फिल्म 'जान' का कोई भी हिन्दी वर्जन नहीं बनाया जाएगा। जिसकी वजह है साहो के हिंदी वर्जन को हुआ नुकसान। वहीं राधा कृष्ण कुमार के निर्देशन में बन रही 'जान' से जुड़े सूत्र ने खुलासा किया कि इस फिल्म में एक्शन अवतार में कम से कम दिखाई देंगे।
करियर पर करिश्मा कपूर और मंदिरा बेदी का रिएक्शन
करिश्मा कपूर और मंदिरा बेदी हाल ही में जयपुर पहुंचे। इस दौरान दोनों ने अपने करियर को लेकर बात की। बातचीत में मंदिरा ने कहा कि फिलहाल वो दक्षिण भारत की दो फिल्मों में काम कर रही हैं। इसके साथ ही उनके पास एक वेब सीरीज भी है। वहीं करिश्मा ने फिल्मी करियर पर बात करते हुए कहा कि फिलहाल फिर बड़े पर्दे पर आने का कुछ डिसाइड नहीं किया। लेकिन जब भी इस बारे में वो फैसला करेंगी तो सभी का बताएंगी।
प्रिया आहूजा का फोटोशूट
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रीटा रिपोर्टर के किरदार से सभी का दिल जीतने वालीं प्रिया आहूजा का फोटोशूट वायरल हो रहा है। फोटोशूट में प्रिया के साथ उनके पति मालव राजदा और प्रिया के को-स्टार्स निधि भानुशाली और कुश शाह भी नजर आ रहे हैं। वहीं फोटोशूट में प्रिया बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। प्रिया ने इन फोटोज को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक प्यारा से कैप्शन भी दिया है।
जरीन की फिल्म का साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर
जरीन खान की फिल्म 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले' का वर्ल्ड प्रीमियर साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा। बता दें कि फिल्म की स्क्रीनिंग मैनहट्टन में 22 नवंबर को फेस्टिवल के फ्राइडे नाइट प्रीमियर पर की जाएगी। बता दें कि फिल्म में जरीन के साथ अंशुमान झा भी नजर आएंगे।