कोरोना काल में सिनेमा घरों पर लगे तालों के कारण ओटीटी प्लैटफॉर्म्स ने दर्शकों के बीच जमकर लोकप्रियता बढ़ाई है। अपने समय और पसंद के अनुसार फिल्में और वेब सीरीज देखने की सुविधा देने वाले ओटीटी प्लैटफॉर्म्स को लोगों ने इतना पसंद किया कि अब सिनेमा घरों के खुलने के बाद भी ओटीटी की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। दर्शकों को हर महीने ओटीटी पर होने वाली नई रिलीज का इंतजार रहता है। आइए जानते हैं दिसंबर के महीने में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली कुछ धमाकेदार वेब सीरीज के बारे में।
लॉस्ट इन स्पेस
दिसंबर महीने के पहले दिन ही नेटफ्लिक्स अपने दर्शकों को तोहफा दे रहा है। एक दिसंबर को साइंस फिक्शन सीरीज 'लॉस्ट इन स्पेस' का तीसरा और आखिरी सीजन रिलीज किया जा रहा है। सीरीज का पहला सीजन 2018 और दूसरा सीजन 2019 में आया था।
मनी हाइस्ट
बहुचर्चित क्राइम सीरीज 'मनी हाइस्ट' के पांचवें और आखिरी सीजन का आखिरी भाग तीन दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा है। सीजन 5 का पहला भाग तीन महीने पहले तीन सितंबर को रिलीज किया गया था। अब दर्शन यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि आखिरी में क्या होता है।
टाइटंस
आठ दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर सुपर हीरो सीरीज 'टाइटंस' का तीसरा सीजन रिलीज होने वाला है। इसमें लोगों को यह देखने मिलेगा कि टाइटंस डिक ग्रेसन, कोरी एंडर्स, गार लोगन, कॉनर, डॉन ग्रैंगर और हैंक हॉल की टीम उस जगह पर जाती है जहां उनके साथी जेसन टॉड की हत्या कर दी गई थी।
अरण्यक
10 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर मिस्ट्री-थ्रिलर सीरीज 'अरण्यक' रिलीज होने वाली है। विनय वायकुल की इस सीरीज से बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ओटीटी डेब्यू कर रही हैं। इसमें आशुतोष राणा, जाकिर हुसैन, मेघना मलिक भी नजर आने वाले हैं। वहीं, रवीना पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखेंगी।