डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स डेढ़’ में इसके लीड कलाकार के के मेनन को कंप्यूटर जनित स्पेशल इफेक्ट्स के जरिये जवान दिखाने की कोशिशों की चर्चाएं अभी धीमी भी नहीं पड़ी हैं कि इसी ओटीटी की एक और सीरीज ‘आर्या’ के दूसरे सीजन में पूर्व विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन के चेहरे की दमक के राज को लेकर दर्शक खूब सवाल कर रहे हैं। स्लो मोशन में सुष्मिता की ये रंगत और कमाल करती है और इससे भी काबिले तारीफ बात ये है कि शो की शूटिंग के दौरान मौजूद रहे लोग भी सीरीज के दूसरे सीजन के टीजर और ट्रेलर देखकर हैरान हैं। इस वेब सीरीज को बीते साल इंटरनेशनल एम्मी अवार्ड्स में नामांकन भी हासिल हो चुका है लिहाजा इसके दूसरे सीजन को लेकर इसके कलाकारों और इसे बनाने वालों पर दबाव और ज्यादा है।
‘आर्या 2’ के ट्रेलर ने जो अहम सवाल उठाया वह है कि क्या आर्या सरीन अपने अतीत से बच सकती है, या उसका अपना परिवार उसे फिर से धोखा देगा? डिज्नी प्लसहॉटस्टार पर 10 दिसंबर से रिलीज होने जा रही इस सीरीज की शूटिंग कोरोना संक्रमण काल के बीच ही हुई है। उन दिनों के अपने अनुभवों के बारे में सुष्मिता बताती हैं, "हम अब लॉकडाउन स्पेशलिस्ट बन गए हैं। हम या तो लॉकडाउन के दौरान रिलीज होते हैं या उसके दौरान शूट करते हैं, यह हमारी नई बात है। जब हमने ‘आर्या 2’ के लिए शूटिंग पूरी की तो हमारे फेयरवेल पर हमने कहा कि हम कितने भाग्यशाली थे कि हम महामारी के दौरान काम कर रहे थे। बहुत सारे लोग थे जिन्हें घर पर बैठना पड़ा था।”
सीरीज का दूसरा सीजन एक तरह से बायो बबल में ही शूट हुआ। सुष्मिता के मुताबिक, 'बबल की परिभाषा अब मेरे दिमाग में हमेशा के लिए अंकित हो गई है। किसी भी क्रू मेंबर के लिए पीपीई किट में काम करना, सिर से पैर तक कवर रहकर दिन में 10 घंटे तक काम करना बेहद कठिन है। और फिर लगातार टेस्ट। यह सुनिश्चित करते हुए कि हम अपने परिवार से दूर रहते हैं, काम शुरू करने से पहले सात से 10 दिनों के लिए क्वारन्टीन होना, ये सभी उपाय शुरू में मुश्किल लग रहे थे। लेकिन हम ऐसे समय में काम करने और कुछ दमदार बनाने में सफल रहे, यही बहुत बड़ी बात है।”
जानकारी के मुताबिक वेब सीरीज ‘आर्या’ का दूसरा सीजन एक मां की अपराध की अंधेरी दुनिया से जंग है। वह अपने परिवार और बच्चों के दुश्मनों से लड़ने निकलने के बाद क्या क्या करती है, ये देखना इस सीरीज में दिलचस्प होगा। क्या उसका परिवार उसकी ताकत बना रहेगा या उसके अपने भरोसेमंद लोग ही उसके खिलाफ हो जाएंगे? सुष्मिता सेन एक बार फिर इस सीरीज में आर्या सरीन की भूमिका को दोहराते दिखाई देंगी जिसमें उनके साथ अभिनेता सिकंदर खेर, विकास कुमार, मायो साराओ, अंकुर भाटिया, आकाश खुराना और दिलनाज ईरानी भी नजर आएंगे।
सुष्मिता सेन अपनी इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर इसलिए भी उत्साहित हैं क्योंकि ये बहुत कम अंतराल में ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रहा है। वह कहती हैं, " जब आप पहले ही कहानी को मीलों आगे ले गए हैं तो हमारे सामने हमेशा ये सवाल हुआ करता था कि हम बाकी सीजन में क्या करेंगे? तब सीरीज के रचयिता राम माधवानी कहते थे कि हमारे पास पहले से ही बहुत कुछ है बस इंतजार करें।”