बॉलीवुड के लिए साल 2022 की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और फिल्मों का प्रदर्शन भी बॉक्स ऑफिस पर खराब रहा है। ऐसे में अब सबकी निगाहें 2023 पर टिकी हैं, जिसमें कई बड़े सितारों की फिल्म रिलीज होने वाली हैं। अगले साल शाहरुख खान अपनी तीन फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, तो सलमान खान की भी दो फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। वहीं, 2023 में सिल्वर स्क्रीन पर कई नई जोड़ियां भी देखने को मिलेंगी। पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाली इन जोड़ियों को लेकर दर्शक भी काफी एक्साइटेड हैं। देखिए पूरी लिस्ट..