Monday Box Office Report: वीकएंड पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद सोमवार को सभी फिल्मों के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। एक तरफ मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में नाकाम रही। वहीं, दूसरी तरफ, ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' के कलेक्शन में 61.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, साउथ फिल्म कांतरा के कारोबार पर सोमवार इतना का असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है। आइए जानते हैं रविवार के मुकाबले सोमवार को किसने की कितनी कमाई...
पोन्नियिन सेल्वन-1
ऐश्वर्या राय की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' की कमाई में 50.26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। तीसरे दिन 39.2 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म ने सोमवार यानी चौथे दिन 19.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं फिल्म के अलग-अलग संस्करण की बात करें तो पीएस-1 ने तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम में क्रमश: 16.2 करोड़, 1.3 करोड़, 1.2 करोड़ और 0.8 करोड़ रुपये की कमाई की है। यानी 510 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने चार दिनों में 129.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
विक्रम वेधा
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा ने अब तक कुल 42.24 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यूं तो शुक्रवार के बाद से ही फिल्म की कमाई में उछाल आ रहा था, हालांकि, सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जी हां, रविवार के मुकाबले सोमवार को 'विक्रम वेधा' की कमाई में 61.7 फीसदी की गिरावट देखी गई है। फिल्म ने चौथे मात्र 13.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
कांतारा
'पोन्नियिन सेल्वन-1' की कमाई में 50 तो 'विक्रम वेधा' के कारोबार में 60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, कांतारा की कमाई में मात्र 30 फीसदी की कमी देखी गई। एक तरफ जहां फिल्म ने रविवार को 7.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, दूसरी तरफ फिल्म ने सोमवार को 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बता दें कि 10 से 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 18.3 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
ब्रह्मास्त्र
अन्य फिल्मों की तरह 'ब्रह्मास्त्र' की कमाई में भी गिरावट दर्ज की गई है। रविवार यानी 24वें दिन 1.6 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म ने 25वें दिन 0.59 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म का कुल कलेक्शन 264.96 करोड़ रुपये जा पहुंचा है।