कंगना रणौत इन दिनों लगातार विवादों में हैं। अपने बयानों के चलते कई बार उन्हें ट्रोल भी होना पड़ रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से वो बॉलीवुड पर धावा बोले हुए हैं। महाराष्ट्र सरकार से भी उनका पंगा चल रहा है। बीते दिनों उन्होंने उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पॉर्न अभिनेत्री तक कह दिया था। इसके बाद उन्होंने दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी को लेकर एक बयान दिया जिसपर अब उनके परिवार ने कड़ी आपत्ति जताई है। मीना कुमारी के सौतेले बेटे ताजदार अमरोही ने कंगना को बेवकूफ लड़की बताया है।
दरअसल कंगना रणौत ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि मीना कुमारी को तीन तलाक और हलाला से गुजरना पड़ा था। उनके इस बयान के बाद हंगामा शुरू हो गया और फिर मीना कुमारी का परिवार इस बात से नाराज हो गया। ताजदार अमरोही ने अपने परिवार पर लग रहे आरोपों पर जवाब दिया है।
एक इंटरव्यू में ताजदार अमरोही ने कहा कि कंगना रणौत जैसी बेवकूफ लड़की उनके परिवार की साख पर धब्बा लगा रही है। उन्होंने कहा कि मीना कुमारी और मेरे अब्बू कमाल अमरोही दोनों ही शिया मुस्लिम थे और शिया मुस्लिमों में हलाला नहीं होता। मेरी मां के बारे में इस तरह की बातें सुनकर मुझे दुख होता है।
ताजदार अमरोही ने आगे कहा परिवार को लेकर इस तरह के बयान देने से पहले सच जान लेना चाहिए। कंगना ने मेरे माता-पिता के रिश्ते पर सवाल उठाकर गलत किया है। उन्हें इस तरह की झूठी बातें नहीं फैलानी चाहिए। अपने इस बयान के लिए उन्हें हमारे परिवार से माफी मांगनी चाहिए।
कंगना की शिक्षा पर सवाल उठाते हुए ताजदार ने कहा कि उन्होंने 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था, इसका मतलब है कि उसने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की। कंगना अनपढ़ हैं इसलिए मैं उसके खिलाफ कोई लीगल एक्शन नहीं ले रहा हूं। वरना, मैं उसके खिलाफ मानहानि का दावा करता।