फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' करण जौहर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है।फिल्म का हर किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा हैं। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, काजोल, जया बच्चन, और करीना कपूर जैसे सुपरस्टार्स के अलावा फिल्म के हर किरदार ने अपनी पहचान बनाई। यहां तक कि फिल्म में काम करने वाले बाल किरदारों को भी खूब पसंद किया गया था। खासतौर पर पर करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली मालविका राज ने 'पू' बनकर लोगों का दिल जीत लिया था। 'कभी खुशी कभी गम' फिल्म को रिलीज हुए काफी साल बीत चुके हैं। अब पू का किरदार निभाने वाली बेबी मालविका 27 साल की हो चुकी हैं। मालविका बचपन की तरह आज भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों को साझा करती हैं। चलिए जानते हैं अब क्या कर रहीं हैं 'कभी खुशी कभी गम' की मालविका यानी पू?
मालविका ने अपना करियर बाल कलाकार के रूप में शुरू किया था। उन्होंने करण जौहर 'कभी खुशी कभी गम' में पू का किरदार निभाया था। इसके बाद से उन्हें फिर किसी फिल्म में नहीं देखा गया। वह अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहीं और फिल्मी करियर को छोड़ दिया।
इतने सालों के बाद मालविका अब एक बार फिर से फिल्मों का रुख कर रहीं हैं। वह जल्द ही फिल्म स्कॉड में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग बेलारूस में की गई है। फिल्म में एक्शन डायरेक्टर कीर बेक ने हॉलीवुड जैसे एक्शन सीक्वेंस दिए हैं।
मालविका ने 'जमाने से क्या डरना' फिल्म भी काम किया है। दरअसल, वह उस वक्त इतनी छोटी थीं कि वह रवीना टंडन और संजय दत्त के गोद में खेलती थीं। ये भी रोल उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट निभाया था।
मालविका बड़े होने के बाद वह 'यू एंड आई' नाम की मैगजीन के कवर पेज पर भी नजर आई थीं। तब उनकी तस्वीर देखकर अंदाजा लगााना मुश्किल था कि ये वो कभी खुशी कभी गम वाली बच्ची है। मालविका अब बेहद खूबसूरत हो चुकी हैं।