आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढ़ा' कल यानि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले 'लाल सिंह चड्ढा' को सोशल मीडिया पर बायकॉट करने की मांग चल रही है। जिसके बाद आमिर खान ने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि वह उनकी फिल्म को बायकॉट न करें। वहीं करीना कपूर से भी लोग नाराज हैं। दरअसल फिल्म को बायकॉट करने वालों को करीना कपूर ने कहा था कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनकी फिल्म देखें या नहीं।
हाल ही में करीना कपूर ने हेटर्स को जवाब दिया है। अभिनेत्री ने कहा है कि फिल्मी सितारों को अक्सर किसी न किसी वजह से ट्रोल किया जाता है। करीना कपूर ने कहा कि 'अक्सर कुछ न कुछ होता रहता है, जिस वजह से एक्टर्स को कुछ न कुछ कहा जाता है, इसलिए मैं ट्विटर पर नहीं हूं'। अभिनेत्री ने कहा 'मुझे लगता है यह मेरे लिए नहीं है, बल्कि ये उन लोगों के लिए है जो अपनी भड़ास निकालना चाहते हैं'।
मीडिया से बातचीत में आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट पर भी चुप्पी तोड़ी है। इस समय आमिर खान सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। जिसके बाद अभिनेता ने कहा है कि 'अगर उन्होंने किसी का दिल दुखाया है तो उन्हें इस बात का दुख है। मैं किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता हूं, जिन लोगों को फिल्म नहीं देखनी है मैं उस बात की इज्जत करुंगा और क्या कह सकता हूं'।
बता दें कि लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड की फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है। इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर के अलावा नागा चैतन्य और मोना सिंह भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है।