'बिग बॉस 9' फेम अभिनेत्री युविका चौधरी को 18 अक्तूबर को हरियाणा पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनुसूचित जाति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उन्हें बाद में अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया। युविका टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं, वो कई रिएलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। युविका का जन्म 2 अगस्त 1983 को हुआ है। वह उत्तर प्रेदश के बड़ौत की रहने वाली हैं। बिग बॉस में आने के बाद से युविका की फैन फॉलोइंग लाखों-करोड़ों तक पहुंच गई है। यही वजह है कि उनकी वीडियोज व ब्लॉग्स सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।
कैसे बढ़ा मामला
युविका चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपने पति प्रिंस नरूला के साथ नजर आ रही थीं। उसी दौरान युविका जाति विशेष के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर देती हैं। बस फिर क्या था जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, मामले ने तूल पकड़ लिया। लोगों का गुस्सा जमकर बाहर आने लगा और उन्होंने युविका के गिरफ्तारी की मांग उठानी शुरू कर दी। चलिए जानते हैं कौन हैं युविका चौधरी।
कैसे बढ़ा मामला
युविका चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपने पति प्रिंस नरूला के साथ नजर आ रही थीं। उसी दौरान युविका जाति विशेष के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर देती हैं। बस फिर क्या था जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, मामले ने तूल पकड़ लिया। लोगों का गुस्सा जमकर बाहर आने लगा और उन्होंने युविका के गिरफ्तारी की मांग उठानी शुरू कर दी। चलिए जानते हैं कौन हैं युविका चौधरी।