इस समय कटरीना और विक्की की शादी का बज़ बना हुआ है। उनकी शादी की हर एक जानकारी लाइमलाइट में बनी हुई है। आम से लेकर खास तक के बीच इस शादी को लेकर बज बना हुआ है। कटरीना विक्की की शादी को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। चाहें वो शादी का वेन्यू हो या प्री-वेडिंग फंक्शन। सब इस शादी के बारे में जानना चाहते हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं, अब 9 दिसंबर को कटरीना और विक्की होटल सिक्स सेंसेस में सात फेरें लेंगे। अब उनकी शादी से जुड़ी एक और खबर आ रही है कि मुंबई के सबसे लग्जरियस होटल ताज में उनकी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन होगा। जिसके लिए इंडस्ट्री के सितारों और खास दोस्तों को इन्विटेशन भेज दिया गया है। खबरों के मुताबिक दोनों शादी के बाद हनीमून के लिए रवाना होंगे।
शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन-
कटरीना, विक्की की शादी एक दम शाही अंदाज में राजस्थान के बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंसेस में होगी तो वहीं इस कपल का रिशेप्शन भी बहुत शानदार होने वाला है। खबर के मुताबिक, मुंबई के होटल 'ताज' में कटरीना विक्की का रिसेप्शन होगा। शादी के साथ रिसेप्शन में भी इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां शामिल होंगी। सूत्रों के अनुसार, रिसेप्शन में कई मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है।
कोविड नियमों का किया जाएगा पालन-
सोर्स के मुताबिक, इस समय कोविड के नए वैरियंट को देखते हुए शादी कोविड नियमों के पालन का खास ख्याल रखा जा रहा है, इसी के साथ रिसेप्शन में शामिल होने वाली सभी लोगों का पूरा वैक्सीनेशन होना जरूरी होगा या फिर RT-PCR की रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए।
हनीमून के लिए जाएंगे यहां-
कटरीना विक्की की शादी की एक के बाद एक अपडेट आ रही हैं। खबरों के मुताबिक, शादी के बाद कटरीना और विक्की हनीमून मनाने के लिए मालदीव रवाना होंगे।