कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'भूल भुलैया 2' के बाद अब कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' रिलीज होने जा रही है। फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी आगामी फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है। यह फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। बता दें कि इसी दिन कंगना रणौत की तेजस भी दर्शकों का मनोरंजन करने सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'फोन भूत' का आधिकारिक पोस्टर साझा करते हुए, निर्माता फरहान अख्तर ने ट्वीट किया, "फोन भूत की दुनिया में आपका स्वागत है। 7 अक्टूबर, 2022 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रहा है।" बता दें कि फरहान अख्तर के अलावा फिल्म के कलाकारों ने समान कैप्शन के साथ फिल्म का पोस्टर साझा किया है।
पोस्टर में हम कटरीना, सिद्धांत और ईशान को मैचिंग आउटफिट में देख सकते हैं, जबकि बैकग्राउंड में कई भूतों को देखा जा सकता है। वहीं जैकी श्रॉफ भी ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है, "एक भयावह कॉमेडी"। कटरीना कैफ द्वारा पोस्ट साझा करने के तुरंत बाद, उनके पति विक्की कौशल ने कमेंट सेक्शन में भूत और दिल के इमोटिकॉन्स बनाकर पोस्टर पर रिएक्ट किया है।
ईशान खट्टर ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर साझा किया और अपने चरित्र के नाम का खुलासा किया। उन्होंने लिखा, "#PhoneBhoot की दुनिया में आपका स्वागत है! 7 अक्टूबर, 2022 को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में आ रहा हूं! मेरे सबसे अनोखे किरदार से मिलिए, गुल्लू - पूरे नाम का अनुमान लगाने की कोशिश करें।"