हिंदी सिनेमा के सारे खेल मुंबई में खेले जाते हैं। रात भर जागकर ‘खबरें’ पकाई जाती हैं, और फिर पूरी प्लानिंग के साथ कुछ इस तरीके से मीडिया के बीच में बोई जाती हैं कि तथाकथित ख़बर से संबंधित सितारा कुछ दिन चर्चा में बना रहे। ऐसी ही एक कथित खबर मंगलवार सुबह को हिंदी सिनेमा की हवा में तैरी कि इरॉस नाउ ने कार्तिक आर्यन के साथ अपनी तीन फिल्मों की करीब 75 करोड़ रुपये की डील को रद्द कर दिया है। क्या है इस वायरल खबर की पूरी सच्चाई, आओ इसका पता लगाएं!