निर्देशक जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी की रिलीज को 30 जून को 21 साल पूरे हो गये और इसी के साथ इंडस्ट्री के दो जाने-माने कलाकार करीना कपूर खान और अभिषेक बच्चन के करियर ने भी 21 साल का सफर पूरा कर लिया है। दोनों ने इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म 30 जून 2000 को रिलीज हुई थी। बॉलीवुड में बेबो के नाम से मशहूर करीना कपूर खान ने एक प्यारा सा वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी पहली फिल्म की कुछ खास यादें दिख रही हैं। वीडियो में दिख रही फोटोज़ में निर्देशक जेपी दत्ता और अभिषेक बच्चन भी हैं।
करीना कपूर खान ने किया पोस्ट
करीना ने फिल्मी सफर के 21 साल पूरे होने पर प्यारा सा वीडियो तो शेयर किया है। साथ ही खूबसूरत कैप्शन भी दिया। एक्ट्रेस ने लिखा, '21 साल। आभारी, खुश, खुशकिस्मत, प्रेरित, जज्बा, 21 साल और आने हैं। मैं तैयार हूं। लगातार साथ और प्यार देने के लिए सभी का शुक्रिया।'
करीना कपूर खान ने किया पोस्ट
करीना ने फिल्मी सफर के 21 साल पूरे होने पर प्यारा सा वीडियो तो शेयर किया है। साथ ही खूबसूरत कैप्शन भी दिया। एक्ट्रेस ने लिखा, '21 साल। आभारी, खुश, खुशकिस्मत, प्रेरित, जज्बा, 21 साल और आने हैं। मैं तैयार हूं। लगातार साथ और प्यार देने के लिए सभी का शुक्रिया।'