अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच से शुरू हुआ ड्रग्स का मुद्दा अब राष्ट्रीय मुद्दा बनता जा रहा है। ड्रग्स को लेकर संसद में बहस हो रही है। हाल ही में अभिनेता और भाजपा सासंद रवि किशन ने संसद में बॉलीवुड में ड्रग्स के मुद्दे पर चर्चा की। अगले दिन राज्यसभा में सपा सासंद और अभिनेत्री जया बच्चन ने उनकी बात का तीखा जबाव दिया था, जिसके बाद हर कोई ड्रग्स के मुद्दे पर चर्चा कर रहा है।