दुनिया भर में ख्याति प्राप्त फिल्म निर्माता और निर्देशक मीरा नायर की वेब सीरीज 'ए सूटेबल ब्वॉय' में मान कपूर का किरदार निभाकर सबका दिल जीतने वाले युवा अभिनेता ईशान खट्टर अब ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता का रूप धारण करने के लिए तैयार हैं। 'पिप्पा' नाम से बन रही इस फिल्म में ईशान का साथ देने के लिए दूसरे कलाकारों को इस भी निर्माताओं ने खोज लिया है। अपने साथ इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाने के लिए चुने गए कलाकारों के नाम की घोषणा खुद ईशान खट्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करके की है।
ईशान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पैन्यूली की तस्वीर को भी जगह दी है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में ईशान ने लिखा, 'बंदूकों को तड़तड़ाने हम एक साथ आ रहे हैं। मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पैन्यूली आपका स्वागत है पिप्पा सेना में।' मृणाल ठाकुर फिल्म में ईशान खट्टर की छोटी बहन का किरदार निभाएंगी जबकि प्रियांशु ईशान के बड़े भाई होंगे।
फिल्म 'पिप्पा' में इन सब की मां का किरदार निभाने के लिए आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान को चुना गया है। फिल्म के कलाकारों के बारे में निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा, 'हम कुछ ऐसे अच्छे कलाकारों की तलाश में थे जो एक यूनिट को एक परिवार बनाने में विश्वास रखते हों। जो एक दूसरे का उत्साहवर्धन करें। और हमें मृणाल, प्रियांशु और सोनी राजदान के रूप में वह कलाकार मिल गए। यह सभी ईशान के साथ एक परिवार बनाएंगे। मुझे खुशी है कि इन कलाकारों के साथ हम वह हासिल कर पाएंगे जो हम चाहते हैं।'
फिल्म 'पिप्पा' में ईशान खट्टर ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता का किरदार निभाएंगे। यह फिल्म वर्ष 2016 में प्रकाशित हुई किताब 'द बर्निंग चाफीज' पर आधारित है जिसे खुद ब्रिगेडियर बलराम ने ही लिखा है। वह वर्ष 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच से लड़े गए युद्ध के दौरान 45वें कैवेलरी टैंक स्क्वाड्रन का हिस्सा थे। इस किरदार को निभाने के बारे में ईशान ने कहा, 'मैं तो बहुत भावविभोर हो उठा था जब मुझे पता चला कि मुझे इस फिल्म में ब्रिगेडियर मेहता का किरदार निभाना है। मेरे लिए सही मायने में यह बहुत सम्मान की बात है।' इस फिल्म का निर्देशन अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' बनाने वाले राजा कृष्ण मेनन करेंगे।
अक्तूबर के महीने की शुरुआत में ही ईशान को फिल्म 'खाली पीली' में अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ देखा गया। यह फिल्म तो ज्यादा नहीं चली लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'ए सूटेबल ब्वॉय' में ईशान ने मान कपूर का एक चुनौतीपूर्ण किरदार निभाकर सबको चौंका दिया।