आज 26/11 हमले की बरसी है। साल 2008, तारीख 26 नवंबर, यह वो काला दिन है, जब मुंबई का सीना गोलियों से छलनी हुआ था। 10 आतंकवादियों ने मुंबई को निशाना बनाया। स्टेशन, होटल, कैफे,अस्पताल ऐसी कोई जगह नहीं बची थी, जहां आतंकवादियों ने खून की होली न खेली हो। सैकड़ों मासूम लोगों की जान ले ली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक उस आतंकी हमले में 174 लोगों की जान गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए। इस हादसे को आज भी जब देश याद करता है तो सबकी रूह कांप जाती है। इस हमले के बाद बॉलीवुड में कई फिल्में बनाई गईं, जिनके जरिए उस काले दिन को दिखाने की कोशिश की गई। इन्हीं में एक फिल्म है, 'होटल मुंबई'। इसमें अनुपम खेर ने भी अहम किरदार अदा किया। एक बातचीत के दौरान अनुपम खेर ने कहा था कि इस फिल्म में काम करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा था।