लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Hit The Second Case: अदिवि शेष पर्दे पर फिर फड़कने को तैयार, इस बार सुलझाएंगे हत्या की ये खतरनाक साजिश

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: प्रियंका नेगी Updated Wed, 30 Nov 2022 02:13 PM IST
हिट द फर्स्ट केस
1 of 4
सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘हिट द फर्स्ट केस’ की सफलता के बाद इसका सीक्वल ‘हिट द सेकंड केस’ आने वाले शुक्रवार को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म ‘हिट द फर्स्ट केस’ को इसके निर्देशक शैलेश कोलनू ने हिंदी में भी राजकुमार राव के साथ रीमेक किया था, लेकिन फिल्म ‘हिट द सेकंड’ केस में लीड रोल कर रहे अभिनेता अदिवि शेष ने इस सीक्वल को तेलुगू के साथ साथ हिंदी में भी डब करके रिलीज करने का संकेत दिया है। इस फिल्म का एक प्री रिलीज कार्यक्रम हैदराबाद में आयोजित किया गया जिसमें ‘बाहुबली’ सीरीज और फिल्म ‘आरआरआर’ के निर्देशक एस एस राजमौली खासतौर से उपस्थित रहे।
 
अभिनेता अदिवि शेष
2 of 4
विज्ञापन
अपनी पिछली फिल्म ‘मेजर’ की सफलता के बाद अभिनेता अदिवि शेष एक बार फिर स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। चर्चित फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली के साथ हैदराबाद में वह फिल्म ‘हिट द सेकंड केस’ के प्री-रिलीज इवेंट में भी पहुंचे। इस मौके पर राजामौली ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि फिल्म के निर्माता नानी और निर्देशक शैलेश इस हिट फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाएं। मेरे पास हिट टीम के लिए एक सुझाव है और वह ये कि कृपया हर साल एक ही सीजन में हिट सीरीज रिलीज करें, चाहे वह एक ही तारीख हो या एक ही महीना। दर्शकों को यह आभास होना चाहिए कि यह सीजन हिट का है।’

यही भी पढ़ें: बेटी को भद्दे कमेंट मिलने पर काजोल ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- जो ट्रोल होता है वही फेमस होता है
विज्ञापन
निर्देशक एसएस राजामौली, अभिनेता अदिवि शेष
3 of 4
इस प्री-रिलीज़ इवेंट के दौरान शेष ने इस बात की ओर संकेत किया कि हिट 2 को पूरे भारत में रिलीज़ किया जाएगा और जल्द ही इसकी रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी। अदिवि कहते हैं, ‘फिल्म देखने के बाद मेरा भरोसा और बढ़ गया है। मैंने नानी से तुरंत इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज करने की बात की। मैं चाहता था कि यह दिलचस्प फिल्म पूरे भारत में एक ही समय देखी जाए। हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही फिल्म की हिंदी रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे।’

यही भी पढ़ें: सलमान खान की अंगूठी पर टिकीं फैंस की निगाहें, सगाई की चर्चा के बीच पलभर में ही टूट गया दिल
निर्देशक एसएस राजामौली, अभिनेता अदिवि शेष
4 of 4
विज्ञापन
फिल्म ‘हिट द सेकेंड केस’ की कहानी होमीसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम की एक नई तफ्तीश को परदे पर बयां करेगी। फिल्म में इस बार नई कहानी और नए कलाकार दिखेंगे। ये फिल्म ‘हिट द फर्स्ट केस’ की सीक्वल मानी जा रही है। तेलुगू में ये फिल्म विश्वाक सेन और रूहानी शर्मा के साथ बनी थी और इसे 2020 में रिलीज किया गया। इस फिल्म के हिट होने के बाद इसके निर्देशक शैलेश कोलनू ने इसे हिंदी में राजकुमार राव के साथ फिर से बनाया लेकिन हिंदी संस्करण में फिल्म के क्लाइमेक्स में समलैंगिकता का एंगल आ जाने के चलते ये फिल्म पूरी तरह फ्लॉप हो गई।

यही भी पढ़ें: जल्द एक-दूजे के होंगे प्रभास और कृति? पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने कहा- मेरी शादी की तारीख...
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;