बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। लेकिन प्रचार के दौरान बंगालियों को लेकर की गई अपनी एक टिप्पणी को लेकर वह विवादों में फंस गए हैं। उन्होंने महंगे गैस सिलेंडर को बंगालियों से जोड़ते हुए ऐसे बयान दिया कि वह आलोचनाओं का शिकार हो गए, जिसके बाद अब उन्होंने माफी मांग ली है।
दरअसल, परेश रावल ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि गुजरात के लोग महंगाई को बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन पड़ोस के बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को नहीं। इसके बाद से ही उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा था, गैस सिलेंडर महंगे हैं, लेकिन कीमतें कम हो जाएंगी। लोगों को रोजगार भी मिलेगा, लेकिन तब क्या होगा जब रोहिंग्या शरणार्थी और बांग्लादेशी, दिल्ली की तरह आपके पास रहना शुरू कर देंगे। गैस सिलेंडर का आप क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे ?
Somy Ali: सलमान खान पर एक्स गर्लफ्रेंड ने फिर साधा निशाना, लगाए वर्षों तक सिगरेट से जलाने और मारपीट के आरोप
इसके आगे उन्होंने कहा था कि गुजरात यह बर्दाश्त कर सकता है, लेकिन ये नहीं। जिस तरह से विरोधी गालियां देते हैं उनमें से एक को अपने मुंह पर डायपर पहनने की जरूरत है। रैली में अभिनेता ने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन उनका निशाना अरविंद केजरीवाल पर था। उन्होंने कहा, वह प्राइवेट प्लेन से आते हैं और दिखावे के लिए यहां रिक्शे में बैठ जाते हैं। हमने पूरी उम्र एक्टिंग में गुजार दी लेकिन ऐसा नौटंकी वाला नहीं देखा। शाहीन बाग में उसने बिरयानी परोसी थी। वहीं, परेश रावल के बंगालियों के लिए दिए गए बयान को लोगों ने हेट स्पीच कहा था।
Salman Khan: जब सलमान को मिली थी जान से मारने की धमकी भरी चिट्ठी, अभिनेता ने कहा था- गोल्डी बराड़ को तो मैं..