बॉलीवुड इंडस्ट्री पर एक के बाद एक दुखों का पहाड़ टूटा। कुछ दिन पहले अजय देवगन (Ajay Devgn) के पिता और मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन (Veeru Devgan) का निधन हुआ। वहीं अब गिरीश कर्नाड (Girish Karnad) ने दुनिया को अलविदा कह दिया। गिरीश ने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। हिंदी फिल्मों के अलावा गिरीश कर्नाड ने कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम किया। हिंदी फिल्म टाइगर जिंदा है में गिरीश आखिरी बार सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे। जानिए बीते दिनों कौन-कौन से स्टार्स दुनिया को अलविदा कह गए।