पूरा देश इन दिनों मां दुर्गा की उपासना में लगा हुआ है। आम से लेकर खास हर कोई नवरात्रि के पावन पर्व पर माता रानी की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है। इसी बीच आज बी-टीउन के कई सितारे एक साथ दुर्गा पूजा की शामिल हुए। सोशल मीडिया पर आज पूरे दिन दुर्गा पंडाल पहुंचे इन्हीं सितारों की तस्वीरें वायरल होती रही। उत्तरी बॉम्बे सर्बोजेनिन दुर्गा पूजा समिति के इस पंडाल में पहुंचे सभी सितारे मां दुर्गा का आशीर्वाद लेते नजर आए।
समिति के 75 साल पूरे होने के मौके पर इस बार जश्न भी मनाया गया। इस दौरान रणबीर कपूर, जया बच्चन, मौनी रॉय, रानी मुखर्जी, काजोल, अयान मुखर्जी, सुमोना चक्रवर्ती, तनीषा मुखर्जी, तनुजा, देबू मुखर्जी, शरबानी मुखर्जी, सम्राट मुखर्जी, जान कुमार सानू, अनुराग बसु, रेगो बंसल, जयदीप पटेल, इशिता दत्ता शेठ , वत्सल शेठ, ज्योति मुखर्जी समेत कई कलाकार इस पूजन समारोह में शामिल हुए।
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड में एंग्री यंग मैन के नाम से खूब मशहूर हुए अमिताभ, इन फिल्मों ने बनाया सुपरस्टार
इस दौरान ब्रह्मास्त्र निर्देशक अयान मुखर्जी और रानी मुखर्जी, काजोल समेत पूरा मुखर्जी परिवार साथ नजर आया। इसके अलावा अभिनेत्री मौनी रॉय भी इस दुर्गा पूजा में शामिल हुईं। सफेद रंग की साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगीं। वहीं, अभिनेता रणबीर कपूर ने भी दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन किए। इस मौके पर ट्रेडिशनल वियर में रणबीर काफी डेशिंग लग रहे थे।
Bigg Boss 16: टीना दत्ता, मान्या सिंह और सौंदर्या पर भारी पड़ी एक गलती, बिग बॉस से मिली यह सजा
इन सबके अलावा अभिनेत्री जया बच्चन भी इस बार दुर्गा पूजा में शामिल हुईं। इस दौरान अभिनेत्री कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मास्क पहन कर पंडाल पहुंचीं। माता रानी के दर्शन करने पहुंचे सभी कलाकार एक-दूसरे के साथ तस्वीरें क्लिक कराते भी नजर आए। साथ ही जमकर जश्न मनाते भी दिखे।
Black Panther 2 : चैडविक बोसमैन के बाद हुई नए ब्लैक पैंथर की एंट्री, ट्रेलर में दिखा एक्शन-इमोशन का डबल डोज