पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही कई हस्तियों को जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं। वहीं, अब फिल्म निर्माता संदीप सिंह को भी फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की तरह ही घटना को अंजाम देने की बात कही गई है। इस मामले में संदीप सिंह ने मुंबई पुलिस को शिकायत दी है।
दरअसल, मुंबई पुलिस के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि फिल्म निर्माता संदीप सिंह को फेसबुक पर धमकी देकर कहा गया कि उनकी हत्या को सिद्धू मूसेवाला की हत्या की तरह ही अंजाम दिया जाएगा। पुलिस ने संदीप सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि संदीप सिंह एक बॉलीवुड निर्माता हैं, जो इन दिनों पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक का निर्माण कर रहे हैं।। संदीप ने अमिताभ बच्चन की 'झुंड', हंसल मेहता की मनोज वाजपेयी-राजकुमार राव अभिनीत 'अलीगढ़' और रणदीप हुड्डा, ऋचा चड्ढा और ऐश्वर्या राय बच्चन की 'सरबजीत' जैसी फिल्मों का भी निर्माण किया है।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कई सिलेब्स को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। सलमान खान को सिद्धू की मौते के कुछ दिनों बाद ही धमकी भरा लेटर मिला था। इस पूरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। वहीं, करण जौहर को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी दी गई थी। इस मामले में गिरफ्तार हुए सिद्धेश कांबले ने बताया था कि उनका प्लान करण से पांच करोड़ रुपये वसूलने का था। इसके अलावा मनु पंजाबी को भी चार घंटे में 10 लाख रुपये न देने पर मूसेवाला की तरह की हत्या करने की बात कही थी।