फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में दो-दो बार के विजेता अर्जेंटीना बनाम फ्रांस के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। इस दौरान दुनिया के दो बड़े खिलाड़ी मेस्सी और किलियन एम्बाप्पे के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि दोनों के फैन फॉलोइंग काफी बड़ी संख्या में हैं। भले ही इस खेल में भारतीय टीम नहीं खेल रही है, लेकिन भारतीयों में फुटबॉल प्रेम की कोई कमी नहीं है। भारत में क्रिकेट के बाद फुटबॉल ही एक ऐसा खेल है, जिसे ज्यादातर लोग देखना और खेलना पसंद करते हैं। बॉलीवुड के सितारों का भी फुटबॉल से कुछ ज्यादा ही लगाव है। आम लोगों की तरह बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी फीफा वर्ल्ड कप देखने कतर पहुंच रही हैं।
कार्तिक आर्यन आज सुबह कतर के लिए रवाना हो हैं। कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में कार्तिक की एक तस्वीर मौजूद हैं, इस फोटो में आप देख सकते हैं कि कार्तिक आर्यन फ्लाइट में बैठें हैं और उनके हाथ में कतर का टिकट है। इसके अलावा हाल ही में वरुण धवन ने भी फुटबॉल खेलते हुए एक तस्वीर साझा की है। इस फोटो में वह अर्जेंटीना की जर्सी में नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Manoj Tiwari: नन्ही परी को अस्पताल से घर लेकर आए मनोज तिवारी, इस खास अंदाज में किया 'सरस्वती' का स्वागत
इसके अलावा अर्जुन कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अर्जेंटीना की जर्सी पकड़े लियोनेल मेसी के लिए चीयर करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में अनन्या पांडे को अर्जेंटीना को सपोर्ट करते देखा गया। इसके अलावा अभिनेत्री भी कतर पहुंची हैं। वहीं दूसरी ओर संजय कपूर के हाथ में भी जर्सी दिखाई दी है।
इनके अलावा नोरा फतेही, करिश्मा कपूर, शनाया कपूर, चंकी पांडे, आदित्य रॉय कपूर, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाले हैं। बता दें कि शाहरुख खान इस दौरान अपनी फिल्म पठान का प्रमोशन करते नजर आने वाले हैं। वहीं दीपिका पादुकोण फीफा की ट्रॉफी का अनावरण करती नजर आने वाली हैं।