आर्थिक रूप से कमजोर, परेशान और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने लॉकडाउन के समय लोगों की मदद करने का कारवां शुरू किया था, जोकि अब बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया के जरिए किसी ने उनसे पढ़ाई के लिए मदद मांगी तो किसी ने बिजनेस के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। सोनू ने ट्विटर के जरिए लोगों की मदद भी की।
इसे देखते हुए कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो उनसे अजीबोगरीब डिमांड कर देते हैं। कोई उनसे नेट रिचार्ज के लिए कहता है तो कोई ओटीटी का सब्सक्रिप्शन मांगता है। हाल ही में एक बार फिर ऐसा हुआ। लेकिन इस बार तो एक यूजर उनसे बीजेपी का टिकट ही मांग बैठा। हालांकि सोनू ने भी इसका शानदार जवाब दिया।
अंकित नाम के यूजर ने सोनू सूद को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, 'सर, इस बार हमें बिहार के (भागलपुर) से विधानसभा चुनाव लड़ना है और जीतकर सेवा करना है। बस सोनू सर, आप सिर्फ मुझे भाजपा से टिकट दिला दो।'
इसका जवाब देते हुए सोनू ने लिखा, 'बस, ट्रेन और प्लेन की टिकट के अलावा मुझे कोई टिकट दिलवाना नहीं आता मेरे भाई।' इसके आगे उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बना दिया। सोशल मीडिया पर यह कमेंट वायरल हो रहा है। सोनू बेरोजगार हुए लोगों को काम दिलवाने के साथ वो जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठा रहे हैं।
सोनू सूद ने हाल ही में बच्चों को स्कॉलरशिप देने के लिए एक कार्यक्रम भी शुरू किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। लोग उनसे इसके जरिए मदद की गुहार भी लगाते रहते हैं। सोनू सूद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर घोषणा की है कि वह अब बच्चों को स्कॉलरशिप देने वाले हैं, ताकि उनकी शिक्षा में किसी तरह की कमी न हो।