अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित फिल्म 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की रिलीज को आज 11 दिन हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'दृश्यम 2' ने कमाई के मामले में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने जहां पहले सोमवार की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया, वहीं आज दूसरे सोमवार की परीक्षा में भी संतोषजनक प्रदर्शन किया है। 18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना जैसे सितारों से सजी यह फिल्म दर्शकों के बीच खूब पसंद की जा रही है। आज इसके 11वें दिन का कलेक्शन सामने आया है। आइए जानते हैं...
शानदार ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन ही सफलता पूर्वक अपने बजट से ज्यादा कलेक्शन जुटा लिया। पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली इस फिल्म का दूसरे दिन (पहले शनिवार) और तीसरे दिन (पहले इतवार) का प्रदर्शन और भी जोरदार रहा। दूसरे दिन फिल्म ने 21.59 करोड़ कमाए और तीसरे दिन 27.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद प्रथम सोमवार की परीक्षा में भी फिल्म जबरदस्त नंबरों से पास हुई। चौथे दिन फिल्म ने 11.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि, चौथे दिन ( पहले सोमवार) के बाद फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखी गई।
LOST: फीमेल लीड वाली फिल्मों की थियेटर रिलीज हुई मुश्किल, रश्मिका, तापसी के बाद अब यामी भी सीधे ओटीटी पर
पांचवे दिन, छठे, सातवें और आठवें दिन फिल्म की कमाई में मामूली गिरावट देखी गई। हालांकि, वीकडेज को देखते हुए इन दिनों किया गया फिल्म का कलेक्शन भी शानदार श्रेणी में माना जाएगा! पांचवे दिन फिल्म ने 10.48 करोड़ रुपये कमाए, छठे दिन 9.55 करोड़, सातवें दिन 8.62 करोड़ और आठवें दिन 7.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। लेकिन, दूसरे वीकएंड में फिल्म की कमाई में एक बार फिर उछाल आया। नौवें दिन (दूसरे शनिवार) को फिल्म ने 14.05 करोड़ रुपये कमाए। दसवें दिन इससे भी बेहतर प्रदर्शन किया और 17.32 करोड़ जुटाए। आज फिल्म का 11वें दिन का कलेक्शन सामने आया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक आज फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ 'दृश्यम 2' का टोटल कलेक्शन 150.90 करोड़ रुपये हो गया है।
Anshula Kapoor: अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कर रही हैं रोहन ठक्कर को डेट? वायरल हो रही हैं दोनों की तस्वीरें
'दृश्यम 2' के लिए 25 नवंबर 2022 को रिलीज हुई वरुण धवन और कृति सेनन की 'भेड़िया' को एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन, हकीकत में फिलहाल 'भेड़िया' अजय देवगन की इस फिल्म के आसपास भी फटकती नजर नहीं आ रही है। 'भेड़िया' का पहले सोमवार का कलेक्शन भी 'दृश्यम 2' के दूसरे सोमवार के कलेक्शन से कम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'भेड़िया' ने आज 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कहा जा सकता है कि वरुण धवन की फिल्म अजय देवगन की 'दृश्यम 2' के आगे पानी भरती नजर आ रही है। बता दें कि 'दृश्यम 2' अजय देवगन की 2015 में आई फिल्म 'दृश्यम' का सीक्वल है। हिंदी में बनीं 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' मलयालम भाषा में इन्हीं नामों से बनीं फिल्मों का रीमेक हैं।
Actor Childhood Photo: इस सुपरस्टार के बचपन की तस्वीर हो रही वायरल, क्या आपने पहचाना कौन है ये?