ग्लैमर और चकाचौंध की दुनिया दूर से जितनी सुनहरी दिखती है असल में वो उससे कही ज्यादा खोखली होती है।
बुलंदियों पर पहुंचने वाली कई जिंदगियों को यहां गुमनाम मौत नसीब हुई है। मौत भी ऐसी कि जिनके बारे में सुनें तो रूह फना होती है। हाल ही में मुंबई की हाई सोसाइटी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
पढ़ें- हैदराबाद के महाराजा की पोती से संजय दत्त ने की थी शादी, अलग होने के बाद भी भरवाती थीं शॉपिंग का बिल
बेटा एक साल तक अपनी मां से नहीं मिला और इतने लंबे समय बाद जब वो मां के पास आया तो उसे देखने को मिला मां का कंकाल। बताया जा रहा है महिला का घर बेहद आलीशान लेकिन मौत उतनी ही भयावह! यही है बड़े शहरों की रुमानी जिंदगी की असली सच। आगे की स्लाइड्स में देखें वो बॉलीवुड हस्तियां जिनको नसीब हुई ऐसी ही दर्दनाख मौत।
कुछ ऐसी ही रुह दहलाने वाली मौत का सामना किया है मशहूर हीरोइन परवीन बॉबी ने। मुंबई के एक बड़े से फ्लैट में अकेली ही रहती थीं परवीन। परवीन के मरने के दो दिन बाद ये खबर सबके सामने आई। हुआ यूं कि जब फ्लैट के बाहर अखबार और दूध के पैकेट जस के तस रखे मिले। इसके बाद घर खोकलर देखा गया तो पता चला कि परवीन दो दिन पहले ही गुजर चुकी हैं।
फिल्मी दुनिया में इतना नाम कमाने के बाद मीना कुमारी अपनी मौत से पहले एक बार फिर उसी हालात में पहुंच गई थीं, जिन तंगहाली के हालात में उनके जन्म के समय उनके माता-पिता थे। कहा जाता है कि जब मीना कुमारी की एक नर्सिंग होम में मृत्यु हुई तो अस्पताल का बिल चुकाने तक के पैसे नहीं थे।
दिव्या की मौत आज भी एक रहस्य है। कोई नहीं जानता कि उस रात क्या हुआ था? दिव्या की मौत को कुछ लोग हादसा बताते हैं तो कुछ साजिश। पुलिस की जांच पड़ताल में जो सामने आया है उसके मुताबिक दिव्या की मौत महज हादसा थी।
इस कड़ी में एक नाम आता है ललिता पवार का। ललिता पवार की मौत ने सभी को चौंका दिया था। वो अपने फ्लैट में मर गई। उनकी मौत का पता दो दिन बाद चला।