कम ही फिल्मों के जरिए लोगों के बीच मशूहर हुए अभिनेता आर माधवन अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता ने हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार अपनी साइंस फिक्शन फिल्म रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट से दर्शकों की वाहवाही लूटने वाले आर माधवन एक बार फिर पर्दे पर लौट आए हैं। पिछले हफ्ते रिलीज हुई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' के जरिए अभिनेता एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इस बार उनकी यह कोशिश नाकाम होती दिख रही है।
सिनेमा दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही है। फिल्म पहले दिन से ही कोई कमाल नहीं पाई। सिनेमा दिवस के मौके पर 75 रुपये की टिकट होने की वजह से फिल्म को पहले दिन थोड़ा बहुत फायदा मिलता नजर आया था। लेकिन इसके बाद से ही फिल्म के कारोबार में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच अब फिल्म के चौथे दिन हुए कारोबार के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ रही ‘ब्रह्मास्त्र’ की चमक, ‘चुप’ और ‘धोखा’ का भी हुआ बुरा हाल
शुरुआत से ही धीमी रफ्तार से कमाई कर रही इस फिल्म की चौथे दिन की कमाई काफी हैरान करने वाली है। आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले सोमवार को फिल्म ने काफी कम कमाई की है। चौथे दिन फिल्म का कारोबार महज 20 लाख पर सिमट कर रह गया है। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक देशभर में महज 2.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की धीमी रफ्तार को देख यह कहना मुश्किल है कि फिल्म आगे बॉक्स ऑफिस पर लंबा टिक पाती है या नहीं।
Chup Box Office Collection Day 4: लगातार फ्लॉप की ओर बढ़ रही सनी देओल की 'चुप', चौथे दिन हुई इतनी कमाई
फिल्म की बात करें तो कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित फिल्म 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' 23 सिंतबर को रिलीज की गई थी। इस फिल्म के जरिए से टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार ने डेब्यू किया है। वहीं, फिल्म में आर माधवन, खुशहाली कुमार के अलावा अपारशक्ति खुराना और दर्शन कुमार भी शामिल हैं। फिल्म की कहानी एक अरबन कपल की है, जिसमें कई सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं।
Brahmastra Box Office Collection Day 18: तीसरे सोमवार नहीं चला 100 रुपये के टिकट का जादू? इतना रहा कलेक्शन